KGF Rocky Bhai ie Yash is bringing the most expensive film, the budget will cross 1000 crores
KGF फिल्म स्टार रॉकी भाई यानी कि Yash 1000 करोड़ की बजट फिल्म साइन की है। यह एक मल्टीस्टारर फिल्म होगी। जिसे 4 साल में तैयार किया जाएगा।
केजीएफ (KGF) फिल्म में दमदार अभिनय से लोगों के दिलों में अपनी अलग छाप छोड़ने वाले अभिनेता यश (Yash) इन दिनों सुर्खियों हैं। खबर है कि उन्होंने 1000 करोड़ की बिग बजट वाली फिल्म साइन कर ली है। यह फिल्म एक मल्टी स्टारर होगी। जो तकरीबन 4 साल में बनकर तैयार होगी। हालांकि अभी यह खबर पूरी तरह से पुष्ट नहीं हैं। लेकिन मीडिया गलियारे में ऐसी खबरें तेजी से सुर्खियां बटोर रही है।

ऐतिहासिक युद्ध से जुड़ी होगी फिल्म
रिपोर्ट की माने तो यश (Yash) ने जो बिग बजट की फिल्म साइन की है वह एक ऐतिहासिक युद्ध से जुड़ी होगी। जिसे साउथ सिनेमा के दिग्गज निर्देशक शंकर शानुगम निर्देशित करेंगे। फिल्म को लेकर यश (Yash) एवं शंकर के बीच चर्चा चल रही है। फिल्म ऐतिहासिक वॉर ड्रामा आधारित होगी। जिसमें कई भाषाओं जैसे तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड, हिन्दी व इंग्लिश भाषा में रिलीज किया जाएगा। रिपोर्ट की माने फिल्म का बजट काफी तगड़ा होगा।

1000 करोड़ बजट की होगी फिल्म
मीडिया रिपोर्ट की माने तो मल्टीस्टारर यह फिल्म एपिक नॉवेल वेलपरी पर आधारित होगी। जिसके लिए बजट 1000 करोड़ तय किया गया है। फिल्म में यश (Yash) के अलावा बॉलीवुड एवं साउथ सिनेमा के कई दिग्गज स्टार नजर आ सकते हैं। फिल्म को कई प्रोड्यूसर के सहयोग से तैयार किया जाएगा।
4 साल में तैयार होगी फिल्म
हैवी बजट होने के चलते फिल्म के हर पहलू पर बारीकी से काम किया जाएगा। जिसमें लेटेस्टे टेक्नोलॉजी का उपयोग होगा। यह मल्टीस्टारर फिल्म होगी। जिसे तैयार करने में लगभग 4 साल का समय लगेगा। रिपोर्ट की माने तो यह फिल्म साल 2027 में रिलीज की जाएगी।

हालांकि फिल्म से जुड़ी अभी कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है। लेकिन मीडिया गलियारे में केजीएफ अभिनेता यश (Yash) की बिग बजट मूवी को लेकर खबरें तेजी से सुर्खियों में है।
Also Read- kanika mann Big Boss 16 : जाने अब तक किस-किस शो का हिस्सा रही कनिका मान