यश स्टारर साउथ की ब्लॉकबॉस्टर मूवी केजीएफ (KGF) में एक वृद्ध का अहम किरदार निभाने वाले कलार की हालत इन दिनों बेहद गंभीर है। उनका आईसीयू में अस्पताल में इलाज चल रहा है।
खबरों की माने तो यह अभिनेता कोई और नहीं बल्कि कृष्ण ा जी राव (Krishna G Rao) है। जिनकी हाल ही में तबियत खराब हो गई थी। जिन्हें बेंगलुरू के सीता सर्कल के समीप स्थित विनायक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जाता है कि अभिनेता अपने किसी रिश्तेदार के घर जा रहे थे। तभी रास्ते में उन्हें थकावट महसूस हुई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल उनका आइसीयू में इलाज चल रहा है।
KGF के बाद कई फिल्मों में किया काम
रिपोर्ट की माने तो अभिनेता कृष्णा जी राव केजीएफ (KGF) फिल्म में एक अधेड़ की भूमिका निभाते हैं। जिसके अंदर इंसानियत जागती है। केजीएफ चैप्टर 1 रिलीज होने के बाद उन्होंने 30 से ज्यादा फिल्मों मे ंकाम किया। इस बात का उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था। तो वहीं केजीएफ (KGF) चैप्टर 2 में काम करने के बाद वह 15 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। इस तरह कृष्णा जी राव अभी तक कुल लगभग 50 फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार निभा चुके है।
Also Read- युवा दिलों पर राज करने शोरूम पहुंचा Apache 160 4V, फीचर्स सुनकर खड़े हो जाएंगे कान