Tiruvantpuram: केरल में हुआ बड़ा हादसा, नाव पलटने से हुयी 21 लोगो की मौत, जाने पूरा मामला केरल राज्य के मलप्पुरम जिले में रविवार को एक भीषण हादसा हो गया। दरअसल, मलप्पुरम जिले के तनूर के पास नदी में एक नाव के पलटने की वजह से कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई। जिससे आस पास के इलाके में मातम पसरा हुआ है।
नाव पलटने से हुयी 21 लोगो की मौत
केरल राज्य के मलप्पुरम में हुए इस हादसे से आस पास के इलाके में मातम पसर गया है। पिनराई विजयन सरकार में मंत्री वी अब्दुल रहमान ने कहा कि मलप्पुरम जिले में नाव पलटने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है।
बाकि लोगो का रेस्क्यू किया गया
Malappuram, Kerala | Six people died after a tourist boat capsized near Tanur in Malappuram district of Kerala. Rescue operations are underway. pic.twitter.com/gPi0u2HuIi
— ANI (@ANI) May 7, 2023
बता दें कि समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो साझा करते हुए हादसे की जानकारी दी। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है और यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है।
केरल में हुआ बड़ा हादसा, नाव पलटने से हुयी 21 लोगो की मौत, जाने पूरा मामला
दुर्घटना पर PM मोदी ने जताया दुःख
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नाव पलटने की घटना पर शोक प्रकट किया। इसके साथ ही उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सहायता राशि की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों के 2-2 लाख रुपये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मुहैया कराई जाएगी। जिससे मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता प्राप्त हो सके।
यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश में इलेक्शन से पहले BJP को लगा जोरदार झटका, इस वरिष्ठ नेता ने थामा कांग्रेस का दामन
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया शोक व्यक्त
केरल के सीएम पी विजयन आज घटनास्थल पर पहुंचे। सीएम कार्यालय के अनुसार, सोमवार आधिकारिक शोक का दिन घोषित किया गया है और साथ ही पीड़ितों के सम्मान में आज आयोजित होने वाले सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मलप्पुरम नाव दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि नाव पलटने की घटना में जानमाल के नुकसान से गहरा दुख हुआ है और वह शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। जल्द ही पीड़ित परिवारों को राहत राशि प्रदान की जाएगी।