kendriya vidyalaya admission 2022 : केव्हीएस में कक्षा 1 के लिए एडमीशन शुरू, यह है फार्म दाखिल करने की आखिरी तिथि

kendriya vidyalaya admission 2022 : केव्हीएस में कक्षा 1 के लिए एडमीशन शुरू, यह है फार्म दाखिल करने की आखिरी तिथि

kendriya vidyalaya admission 2022 : बच्चे को यदि केन्द्रीय विद्यालय में स्टडी कराना चाहते हैं तो एडमीशन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी हैं। जिसकी जानकारी प्रबंधन ने एक ट्वीट करके साझा की है।

केन्द्रीय विद्यालय में यदि बच्चे का दाखिला कराना चाहते हैं तो देर मत करिए। क्योंकि कक्षा 1 के लिए एडमीशन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। जिसकी जानकारी विद्यालय प्रबंधन द्वारा ट्वीट करके सार्वजनिक की है। ट्वीट में बताया गया है कि वे पैरेंट्स जो केव्हीएस स्कूल में अपने बच्चे का दाखिला कराना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर जाकर ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह है गाइडलाइन

केन्द्रीय विद्यालय की ओर से जारी की गई गाइड लाइन कुछ इस प्रकार है। जिसे फालो करके बच्चों के पैरेट्स एडमीशन फार्म भर सकते हैं।

  • एडमीशन फार्म भरने की प्रक्रिया 28 फरवरी से शुरू है जो आगामी 21 मार्च 2022 तक चलेगी।
  • दाखिला कराने वाले बच्चे की आयु 31 मार्च 2022 को 6 साल होनी चाहिए।
  • जिन बच्चों का जन्म 01 अप्रैल को हुआ है। वह इस एडमीशन के पात्र होंगे। .
  • सेल्फ इंप्लॉएड पीपुल, प्राइवेट जॉब करने वाले और दूसरे क्षेत्रों में रोजगार करने वाले अभिभावक भी अपने बच्चे के एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • हालंकि इन छात्रों को एडमिशन प्रायॉरिटी लिस्ट के मुताबिक दिया जाएगा।
  • बच्चे के एडमीशन के लिए निम्न डायक्यूमेंट की जरूरत होगी। जिसमें बर्थ सार्टिफिकेट, निवास प्रमाण पत्र, ईडल्यूएस के लिए सरकारी सार्टिफिकट, कैटेगरी प्रमाण पत्र सहित कई अन्य दस्तावेज शामिल है।
  • एडमिशन के लिए पहली मेरिट सूची 25 मार्च 2022 के दिन जारी होगी. दूसरी और तीसरी सूची 1 और 08 अप्रैल को जारी होंगी।
  • एडमीशन संबंधित पूरी जानकारी समीपी स्कूल अथवा विभाग की वेबसाइट पर विजिट करके प्राप्त की जा सकती है।

Also Read- जब स्कूल में टीचर को ही काट खाए थे Tiger Shroff, मिली यह सजा, जाने एक्टर की Net worth

Read- शारीरिक बनावट पर पति ने मारा ताना, पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *