Saturday, September 30, 2023
HomeTrendingKedarnath Dham के गर्भगृह में बाबा पर नोट उड़ाने वाली किन्नर का...

Kedarnath Dham के गर्भगृह में बाबा पर नोट उड़ाने वाली किन्नर का नोट उड़ाते हुए वीडियो हुआ वायरल, वीडियो देख भड़क उठे भक्त

Kedarnath Dham के गर्भगृह में बाबा पर नोट उड़ाने वाली किन्नर का नोट उड़ाते हुए वीडियो हुआ वायरल, वीडियो देख भड़क उठे भक्त केदारनाथ धाम मंदिर के गर्भगृह की दीवारों पर “सोने की परत चढ़ाने” को लेकर एक विवाद अभी चल ही रहा है, मंदिर में एक और विवाद खड़ा हो गया. यह विवाद एक महिला को लेकर खड़ा हुआ है. दरसल बाबा केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में एक महिला द्वारा बाबा पर नोटों की बारिश करते हुए एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में नोट उड़ाती महिला के बगल में पुरोहित भी दिखाई दे रहे हैं. लेकिन वो भी चुप चाप इस घटना को देख रहे हैं. 

Kedarnath Dham के गर्भगृह में बाबा पर नोट उड़ाने वाली किन्नर का नोट उड़ाते हुए वीडियो हुआ वायरल, वीडियो देख भड़क उठे भक्त

Kedarnath Dham के गर्भगृह में बाबा पर नोट उड़ाने वाली किन्नर का नोट उड़ाते हुए वीडियो हुआ वायरल, वीडियो देख भड़क उठे भक्त केदारनाथ धाम के गर्भगृह में लगे सोने का मामला अभी थमा भी नहीं था कि एक और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा है. इस वीडियो में एक महिला केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में नोट उड़ाते दिख रही है. इस पर केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज ने आक्रोश जताया.

सोनप्रयाग पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, तो वहीं शिवलिंग पर नोट उड़ाने वाली महिला भी सामने आ गई है जो किन्नर है.

उसने कहा कि मैंने जो कमाया वह बाबा के धाम में चढ़ा दिया. मुझे पता नहीं था ये गलत है और किसी ने नोट उड़ाते उसे रोका भी नहीं था.

यह भी पढ़े : – Desi jugaad : ऑटो चालक ने जुगाड़ से ऑटो को बना लिया Wagon R Car ,ये अनोखा जुगाड़ देख इंजिनियर को भी आ गयी शर्म, देखे ये अनोखा अविष्कार

Kedarnath Dham के गर्भगृह में बाबा पर नोट उड़ाने वाली किन्नर दर्ज हुआ केस

Kedarnath Dham के गर्भगृह में बाबा पर नोट उड़ाने वाली किन्नर दर्ज हुआ केस इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी रुद्रप्रयाग विशाखा अशोक भदाणे का कहना है कि इस वीडियो से हिन्दू सनातन धर्म के मानने वालों की भावनाओं को ठेस पहुंची है, जिससे कि देश-विदेश में श्रद्धालुओं की भावनायें आहत होने सम्बन्धी शिकायत के आधार पर कोतवाली सोनप्रयाग में केस दर्ज कर लिया गया. इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

चारधाम महापंचायत के उपाध्यक्ष और तीर्थ पुरोहित केदारनाथ संतोष त्रिवेदी ने कहा ये बात

जानकारी के अनुसार केदारनाथ में जिसने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है वो महिला किन्नर है, जो मंदिर समिति के कर्मचारियों के साथ दर्शन करने आई थी. इस पुरे मामले में नाराजगी जताते हुए चारधाम महापंचायत के उपाध्यक्ष और तीर्थ पुरोहित केदारनाथ संतोष त्रिवेदी ने कहा कि इस प्रकार के वीडियो वायरल होना आस्था के साथ खिलवाड़ है. मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. मंदिर की परंपरा को बरकरार रखना चाहिए. साथ ही संतोष त्रिवेदी ने मंदिर के भीतर वीडियोग्राफी पर रोक लगाने की मांग की.

यह भी पढ़े : – Desi jugaad : पंजाबी किसान ने कबाड़ स्कूटर के पुराने पार्ट के जुगाड़ से बना ली दुनिया की सबसे छोटी जीप , देखे ये जीप के अविष्कार की अनोखी कहानी

Kedarnath Dham के गर्भगृह में बाबा पर नोट उड़ाने वाली किन्नर का नोट उड़ाते हुए वीडियो हुआ वायरल, वीडियो देख भड़क उठे भक्त

Kedarnath Dham के गर्भगृह में बाबा पर नोट उड़ाने वाली किन्नर का नोट उड़ाते हुए वीडियो हुआ वायरल, वीडियो देख भड़क उठे भक्त यह वायरल वीडियो ट्विटर पर sanjay tripathi ने शेयर किया है जिसमे भक्त जन हुए गुस्सा और भड़क उठे और कहा धार्मिक स्थलों का बाजारीकरण हो गया ,दूसरे व्यक्ति ने कहा भगवान के मंदिर को पब समझ कर इन लोगो ने क्या तमाशा बना दिया है। एक शक्श ने गुस्से में कहा पागल औरत…..दूध पानी पंच अमृत चढ़ता है पैसे नहीं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group