KBC 14 : अमिताभ बच्चन द्वारा होस्टेड शो केबीसी फिर से शुरू हो चुका है। शो में इस बार कई बदलाव किए गए हैं। अब शो में करोड़ों रूपए जीतने वाले प्रतिभागियों को कार भी तोहफे के रूप में मिलेगी।
कौन बनेगा करोड़पति (KBC) शो एक बार फिर से ऑन एयर हो चुका हैं। शो में अपने ज्ञान के दम पर दुनियाभर के प्रतिभागी पहुंच रहे हैं। जहां सवालों का जवाब देकर वह एक मोटी रकम जीत रहे हैं। शो में इस बार कई बदलाव किए गए हैं। जिसमें प्राइज मनी बढ़ाई गई तो वहीं एक लाइफ लाइन घटा दी गई है।
बता दें कि पहले के एपिसोड में प्रतिभागियों को 4 लाइफ लाइन मिलती थी। जिनका उपयोग प्रतिभागी खेल के दौरान करते थे। लेकिन अब इस बार के एपिसोड में 1 लाइफ घटा दी गई है। यानी कि अब प्रतिभागियों को सिर्फ 3 लाइफ लाइन का ही उपयोग करेंगे। तो वहीं इस बार के शो में प्राइज मनी बढ़ा दी गई है। जिसे बढ़ाकर अब 7.5 करोड़ रूपए कर दी गई है।
पैसे के साथ मिलेगी गाड़ी
मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस बार के केबीसी (KBC) शो में प्रतिभागियों को पैसा के साथ गाड़ी भी तोहफे के रूप में दी जाएगी। जो प्रतिभागी 1 करोड़ से लेकर 7.5 करोड़ रूपए तक की रकम जीतते उन्हें ही कार दी जाएगी। हालांकि प्राइज मनी के हिसाब से गाड़ियों का वेरिएंट अलग-अलग हो सकता है।
Also Read- Mahesh Babu एक फिल्म के लिए लेते इतनी मोटी रकम, जिसे सुन चकरा जाएगा दिमाग
Also Read- INDEPENDENCE DAY 2022 : 15 अगस्त को क्यों चुना गया आजादी का दिन, क्या है इस तारीख का इतिहास