Saturday, September 30, 2023
HomeLIFE STYLEKatrina Kaif के बॉडीगार्ड के आगे सलमान खान भी पड़ते है फीके...

Katrina Kaif के बॉडीगार्ड के आगे सलमान खान भी पड़ते है फीके इतना हैंडसम है Katrina का बॉडीगार्ड, देखे वायरल तस्वीर

Katrina Kaif के बॉडीगार्ड के आगे सलमान खान भी पड़ते है फीके इतना हैंडसम है Katrina का बॉडीगार्ड, देखे वायरल तस्वीर  बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में स्टार्स के साथ साथ उनके बॉडीगार्ड भी खूब सुर्खियों में रहते हैं। उनके लुक से लेकर उनकी सैलरी तक की खबरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। फैंस स्टार्स के फैंस भी उनके बॉडीगार्ड के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ का बॉडीगार्ड चर्चा में बना हुआ है। कटरीना का बॉडीगार्ड लुक में किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है। वहीं उनकी सैलरी जानकर आप हैरान रह जाएंगे। आइए जानते हैं कटरीना के बॉडीगार्ड के बारे में…

Katrina Kaif के बॉडीगार्ड के आगे सलमान खान भी पड़ते है फीके इतना हैंडसम है Katrina का बॉडीगार्ड, देखे वायरल तस्वीर

Katrina Kaif: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) बला की खूबसूरत है. कहते हैं इंडस्ट्री में किसी के चेहरे पर नूर है तो वो सिर्फ और सिर्फ कैटरीना कैफ के चेहरे पर है. एक्ट्रेस खुद तो खूबसूरत हैं ही साथ ही उनके आस पास के लोग भी काफी खूबसूरत है. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि बॉलीवुड में स्टार्स को एक बॉडीगार्ड की बेहद जरुरत होती है. बॉडीगार्ड इन स्टार्स के लिए उनकी रक्षा करने से लेकर, सार्वजनिक स्थानों पर उनके लिए मानव ढाल बनते हैं.  ऐसे में आज हम आपको कैटरीना के बॉडीगार्ड के बारे में बताएंगे. जो ढ़ाल बन कर कैटरीना की रक्षा करते हैं वहीं बात अगर उनकी पर्सनालिटी कि करे तो उनके सामने बॉलीवुड के मेल एक्टर भी फेल है.

यह भी पढ़े : – Mithun Dada को कचरे के ढेर में मिली थी ये नन्ही परी, बड़ी होने के बाद दिखने लगी है हुस्न परी, देखे Dada की लाड़ली का बोल्ड रूप

Katrina Kaif के बॉडीगार्ड के आगे सलमान खान भी पड़ते है फीके इतना हैंडसम है Katrina का बॉडीगार्ड, देखे वायरल तस्वीर

Katrina Kaif के बॉडीगार्ड के आगे सलमान खान भी पड़ते है फीके इतना हैंडसम है Katrina का बॉडीगार्ड, देखे वायरल तस्वीर एक्ट्रेस के बॉडीगार्ड का नाम है दीपक सिंह. अपने नाम के तरह ही वो हमेशा जगमगाते रहते हैं. छह फीट हाईट ,चेहरे पर चमक, आंखों में तेज कैटरीना के बॉडीगार्ड को देखकर किसी की भी आंखें उन पर थम जाएगी. वो हर समय कैटरीना कैफ की रक्षा करते हैं. फिल्मों की स्क्रीनिंग से लेकर, एयरपोर्ट से लेकर सेट तक, जब भी कटरीना कैफ सार्वजनिक रूप से बाहर निकलती हैं तो दीपक एक शील्ड की तरह उनके पीछे खड़े नजर आते हैं. 

Katrina Kaif के बॉडीगार्ड के आगे सलमान खान भी पड़ते है फीके इतना हैंडसम है Katrina का बॉडीगार्ड, देखे वायरल तस्वीर

यह भी पढ़े : – Desi jugaad : ये बाइक एम्बुलेंस के देसी जुगाड़ से अब गांव के कच्चे रास्तो में भी मरीज लाना होगा आसान, ये जुगाड़ देख दोगे 21 तोपों की सलामी

Katrina Kaif के बॉडीगार्ड के आगे सलमान खान भी पड़ते है फीके इतना हैंडसम है Katrina का बॉडीगार्ड, देखे वायरल तस्वीर दीपक सिंह का जन्म आगरा में हुआ था. एक रिपोर्ट के मुताबिक, वो अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद, क्रिकेटर बनने के लिए 1999 में मुंबई आए थे.  उन्होंने पहली बार संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘ब्लैक’ के सेट पर एक दरबान के रूप में काम किया था. बाद में, उन्हें मॉरीशस में एक पुरस्कार समारोह पुरस्कार में रानी मुखर्जी की रक्षा करने का पहला बड़ा कार्य मिला था और इस तरह उनका बॉडीगार्ड बनने का सफर शुरू हुआ. आज के वक्त में वो कैटरीना कैफ के बॉडीगार्ड  है लेकिन इससे पहले वो सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ कई असाइनमेंट पर काम कर चुके हैं.  एक वक्त पर दीपक शाहरुख के दाहिने हाथ हुआ करते थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group