कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में धमाल मचा रहा है। वायरल वीडियो में कपिल हंसाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। कपिल अक्सर अपनी कॉमेडी से लोगों को गुदगुदाते रहते हैं। वायरल वीडियो में एक बार फिर कपिल कुछ ऐसा ही करने की कोशिश कर रहे हैं। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। फैंस के साथ ही सेलीब्रिटी भी कपिल के इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। कपिल ने अपना ताजा वीडियो इंस्ताग्राम पर शेयर किया है। जो कि बेहद फनी है।

दरअसल वायरल वीडियो में कपिल शर्मा दुबई में मौजूद हैं ऐसा प्रतीत होता हैं। वीडियो में वह सड़क पर खड़े हुए हैं। इस दौरान वह एक लड़की को देखकर फ्लर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में कपिल एक खूबसूरत लड़की संग फ्लर्ट करते हैं, लेकिन सुमोना चक्रवर्ती जब उनका भाण्डा फोड़ती है तो अभिनेता को सरेआम थप्पड़ खाने पड़ते हैं।
क्या है वायरल वीडियो में
कपिल शर्मा का वायरल वीडियो बेहद फनी है। वीडियो में एक खूबसूरत लड़की लाल ड्रेस में खड़ी है। जिससे कपिल झूठ पर झूठ बोलते हैं। कपिल कहते है कि बुर्ज खलिफा उनका ही है। इसके अलावा पास खड़ी फरारी गाड़ी को भी वह अपनी ही बताते हैं। कपिल का यह फनी वीडियो लोग खूब पसंद कर रहे हैं। आगे कपिल फरारी गाड़ी में लड़की को बिठा लेते हैं। इस दरम्यान वह कार को स्टार्ट करने की कोशिश करते हैं, लेकिन कभी बायपर चलने लग जाता है तो कभी कुछ और। जिससे लड़की कहती है कि आपको कार चलानी नहीं आती है क्या। जिस पर कपिल एक और झूठ बोल जाते हैं। इतने में सुमोना चक्रवर्ती आ जाती है और वह कपिल के झूठ का भाण्डा फोड़ देती हैं। कपिल के झूठ का खुलासा होते ही लड़की तैश में आ जाती है और कपिल को एक चांटा जड़ देती हैं।
वीडियो को शेयर करते हुए कपिल शर्मा कैप्शन में लिखते हैं कि जब भी आप दुबई में चीट करो…। आगे कपिल तीन इमोजी भी शेयर करते हैं। बता दें कि कपिल का यह पूरा वीडियो स्क्रीप्टेड हैं। लेकिन उनका यह वीडियो वायरल तेजी से हो रहा है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
अभिनेता के वर्कफ्रंट की बात करें तो कपिल जल्द ही बॉलीवुड की एक फिल्म में नजर आने वाले हैं। लेकिन अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है कि फिल्म कौन सी होगी। इसके अलावा कपिल यूएस व कनाडा जैसे देश टूर पर जाने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो कपिल का यह टूर 11 जून से शुरू होगा। बताते चले कि कपिल कॉमेडी के अलावा अभिनय में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं। अब तक वह किस किस को प्यार करू, फिरंगी जैसी फिल्मों में काम करते हुए नजर आ चुके हैं।
Also Read- LPG Cylinder Price 1 May 2022 : उपभोक्ताओं पर फिर पड़ी महंगाई की मार, बढ़ गए इतने रूपए दाम