कॉमेडी जगत के किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के दीवाने हैं। इस बात का खुलासा वह कई बारे सरेआम कर चुके हैं। अब हाल ही में एक्टर ने दीपिका के खातिर गोवा जाकर वहां वेटर की नौकरी करने तक की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।

दरअसल बीते दिनों फिल्म गहराइयां का प्रमोशन करने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) , अनन्या पाण्डेय, सिद्धांत चतुर्वेदी, धीर्या करवां द कपिल शर्मा (Kapil Sharma) शो पहुंचे। जहां सभी के साथ कपिल शर्मा ने जमकर मस्ती की। लेकिन इस दौरान कपिल शर्मा दीपिका पादुकोण को देखकर अपनी स्क्रीप्ट की लाइनें भूलते नजर आए। जिस पर पास बैठी दीपिका पूछती है कि क्या हुआ कपिल, आप लाइनें भूल रहे हैं। तो कपिल कहते है कि काश! ये बात अपने पहले पूछ ली होती। बस जी रहे हैं।
आगे कपिल (Kapil Sharma) दीपिका से कहते है कि मैंने सुना है कि आप पूरी स्टार कास्ट को लेकर गोवा जाना चाह रही थी। ताकि इनकी बॉडिंग बढ़े। कपिल कहते है कि आप सच्ची में गोवा जाकर इनकी बॉडिंग बढ़ाना चाहती थी या फिर प्रोड्यूसर के खर्चे बढ़ाना चाहती थी। तो दीपिका कहती है कि हॉलीडे पर गोवा जाना चाहती थी। मेरे पास पैसे कम थे। तो सोचा प्रोड्यूसर पर खर्चे डाल देती हूं। आगे गोवा की बात चलती हैं। तो दीपिका (Deepika Padukone) कहती है कि मैं गोवा बहुत बार जा चुकी हूं। मेरी फेवरेट जगह है। मैं बचपन में भी कई बार गोवा जा चुकी हैं। तब कपिल कहते है कि दीपिका जितना हमारे यहां नहीं आती, उतना वह गोवा जाती है। मुझे लगता है कि गोवा जाकर किसी रेस्टोरेंट में वेटर की नौकरी कर लूं। क्योंकि दीपिका वहां ज्यादा जाती हैं। कपिल की यह बातें सुनकर सभी जमकर ठहाके लगाते हैं।
बता दें कि बीते दिनों गहराइयां फिल्म रिलीज हुई। फिल्म गहराइयां में दीपिका (Deepika Padukone) के काफी बोल्ड सीन थे। जिस पर बीते दिनों दीपिका ने खुलकर बातें की। दीपिका ने बताया कि इस तरह के सीन शूट करना बेहद कठिन होता है। लेकिन धन्यवाद देती हूं मैं फिल्म के निर्देशक शकुन बत्रा का। जिन्होंने सेट पर ऐसा माहौल तैयार करके दिया। जिससे इस तरह के सीन को शूट करने में हमें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। बता दें कि दीपिका पादुकोण गहराइया फिल्म से पहले 83 में नजर आ चुकी है। इस फिल्म में दीपिका के साथ रणवीर सिंह भी थे।