कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने नए शो को लेकर सुर्खियों में हैं। जिसमें उन्होंने पहली बार मुम्बई आने का एक्सपीरियंस शेयर किया।
कॉमेडी जगत के किंग Kapil Sharma अब ओटीटी प्लेटफार्म पर धूम मचा रहा है। उनका नया शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है। जिसमें वह अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से शेयर कर रहे हैं। जिसे लोगों द्वारा पंसद किया जा रहा हैं कपिल इस अंदाज में अपनी आपबीती शेयर करते हैं कि मौजूद लोग सुनकर जमकर ठहाके लगाते हैं। नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाले शो आई एम नॉड डन येट में कपिल (Kapil Sharma) ने पहली बार मुम्बई आने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। कपिल बताते है कि जब वह पहली बार मुम्बई आए थे तब उन्होंने अपने पूरे पैसे अण्डरवियर में छिपा लिए थे। क्योंकि उन्हें अण्डरवर्ल्ड का डर था।

1200 रूपए लेकर आए थे मुम्बई
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने शो आई एम नॉट डन येट में पहली बार मुंबई आने का अपना एक्सपिरियंस साझा किया। उन्होंने बताया कि जब वह मुम्बई पहली बार आए थे तो उनके जब में महज 1200 रूपए थे। कपिल बताते हैं कि ग्रेजुएशन के बाद तीन महीनों की छुट्टी में वह मुंबई घूमने के लिए आए थे। उस समय उनके जेब में 1200 रूपए थे। इस दौरान उनके साथ कॉलेज के कुछ दोस्त थे। आगे कपिल कहते है कि मैंने सुना था कि मुंबई में अंडरवर्ल्ड है, ऐसे में डर के मारे मैंने अपने पैसे अंडरवियर में छिपा लिए थे। कपिल शर्मा ने स्टैंड अप कॉमेडी करते हुए कहा, लोग कहते हैं, मुंबई आया तो स्टेशन पर सोया, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं होता है। क्योंकि पुलिस वाले डंडा मारते, कुछ भी सोचने-समझने का मौका नहीं मिलता है।
पहली बार देखी लिफ्ट
पहली बार मुम्बई जर्नी पर कपिल (Kapil Sharma) बताते है कि यहां आकर उन्होने लिफ्ट्स देखी थी। क्योंकि अमृतसर में इतनी ऊंची बिल्डिंग्स नहीं होती हैं। वहां वह अपने फ्रेंड्स के साथ ऐसे ही ऊपर-नीचे होते जाते रहते थे। आगे कपिल बताते है कि पैसे कम होने के चलते वह दोस्तों के साथ देशी ताड़ी पीना शुरू कर दिए थे। जब तीन महीने खत्म होने लगे तब एक दिन नशे में उन्हें ख्याल आया कि वह मुंबई में मजदूरी कर सकते थे, जुहू बीच पर तेल मालिश कर सकते थे. मेहंदी लगानी आती है वही लगा देते…।
पापा सबसे ज्यादा खुश
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने आगे का किस्सा शेयर करते हुए बताया कि जब वह मुंबई से घर लौटे थे तो उनके पापा सबसे ज्यादा खुश हुए थे। उन्होंने पास बैठा कर कॉमेडियन को बियर पिलाई थी। नेटफ्लिक्स के नए शो में कपिल शर्मा ने कॉमेडी से ज्यादा अपनी लाइफ के किस्से ज्यादा शेयर किए हैं, कपिल की लाइफ से जुडे किस्से लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं।