Kapil Sharma Brown Munde : कपिल ने शेयर किया एलबम वीडियो का टीजर, बेहद हैण्डसम नजर आए अभिनेता

Kapil Sharma Brown Munde : कपिल ने शेयर किया एलबम वीडियो का टीजर, बेहद हैण्डसम नजर आए अभिनेता

Kapil Sharma Brown Munde : कपिल शर्मा लम्बे समय से अपने कॉमेडी शो द कपिल शर्मा से दूर हैं। हाल ही में अभिनेता ने एक वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है। कपिल का यह वीडियो उनका आगामी आने वाला एलबम सांग का है। जिसमें अभिनेता बेहद ही हैण्डसम नजर आए।

कपिल शर्मा कॉमेडी के अलावा बेहतरीन अभिनय के लिए भी जाने जाते हैं। फिल्मों के अलावा कपिल अब एलबम सांग की ओर रूख कर चुके हैं। जिसका एक टीजर वीडियो अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से शेयर किया है। एलबम वीडियो में कपिल शर्मा गजब के हैण्डसम नजर आए। कपिल शर्मा का आने वाला एलबम वीडियो ब्राउन मुंडे हैं। जो एक पंजाबी एलबम वीडियो माना जा रहा हैं। अब कपिल का यह वीडियो किस तारीख को रिलीज होगा, फिलहाल अभिनेता ने इस बारे में जानकारी नहीं दी हैं। लेकिन यह जरूर बताया है कि उनका यह वीडियो इसी साल रिलीज होगा।

प्रोमो वीडियो में कपिल शर्मा लग्जरी कारों से उतरते हैं। आंखों में वह सनग्लासेस लगाए हुए हैं। एलबम वीडियो में कपिल ने जो कपड़े पहने हुए हैं उसमें वह गजब के हैण्डसम लग रहे हैं। कपिल के एलबम प्रोमो वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रह है। जिसमें जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कपिल के इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं। कपिल के फैंस को अब उनके इस एलबम वीडियो का बेसब्री से इंतजार है।

Also Read- अभिनेत्री नहीं बल्कि पायलट बनना चाहती थी दिशा पटानी, मुम्बई आते ही ऐसे बदल गई किस्मत

Also Read- प्रियंका चोपड़ा ने अनु कपूर के साथ फिल्म में इंटीमेट होने से कर दिया था इंकार तो भड़के अभिनेता ने कहा- मेरे साथ..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *