Saturday, September 30, 2023
HomeAgricultureकाले धान की खेती कर किसान हो रहे है मालामाल, जाने कितने...

काले धान की खेती कर किसान हो रहे है मालामाल, जाने कितने रुपये बिकता है यह चावल

कैसे होती है काले धन की खेती

काले धान की खेती कर किसान हो रहे है मालामाल, जाने कितने रुपये बिकता है यह चावल काले धान की खेती बिल्कुल वैसी ही होती है जैसे की नॉर्मल धान की होती है. मई में इसकी नर्सरी लगाई जाती है और जून में इसकी रोपाई शुरू हो जाती है. वहीं करीब 5 से 6 महीने में इसकी फसल तैयार हो जाती है.

किन राज्यों में होती है काले धन की खेती

आखिर किन राज्यों में होती है काले धन की खेती तो आपको बता दे भारत में इस वक्त, मणिपुर, असम, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और अन्य कई राज्यों में हो रही है. हालांकि, मुख्य रूप से इसकी खेती मणिपुर और असम में ही होती है. काले धान से निकलने वाले काले चावल की बाजार में इसलिए ज्यादा डिमांड रहती है क्योंकि इसमें विटामिन बी, विटामीन ई, कैल्शियम, आयरन, मैग्नेशियम, जिंक और कई पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं.

यह भी पढ़े – किसान केंचुआ खाद बिज़नेस से कर रहे मोटी कमाई, जाने कैसे शुरू करे ये बिज़नेस

कितनी है इस धान की कीमत

काले धान की बाजार में कीमत की बात की जाये तो 400 से 500 रुपये kg बड़े आराम से बिक जाती है. वहीं अगर आप सामान्य चावल मंडी में बेचने जाएंगे तो आपको मुश्किल से 30 से 40 रुपये किलो का भाव मिलेगा. इस चावल की डिमांड खासतौर से इंडोनेशिया और अन्य एशियाई देशों में है. हालांकि, भारत में भी धीरे-धीरे लोग इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं. इसलिए अब अन्य राज्यों के किसान भी इस धान की खेती कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में तो बकायदा किसान इसके लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं और बाजार की मांग के हिसाब से खेती कर रहे हैं. सरकार की तरफ से भी इन किसानों जितनी हो सके उतनी मदद दी जा रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group