Friday, November 24, 2023
HomeAutomobileTraffic Rules: काला चश्मा लगा कर नहीं चलायी गाड़ी तो भरना...

Traffic Rules: काला चश्मा लगा कर नहीं चलायी गाड़ी तो भरना पड़ेगा चालान, ये नियम जानते से सोच में पड़ जाओगे आप

Traffic Rules: काला चश्मा लगा कर नहीं चलायी गाड़ी तो भरना पड़ेगा चालान, ये नियम जानते से सोच में पड़ जाओगे आप ये नियम कुछ ऐसा है की हर कोई सोच में पड़ जायेगा की ये कोनसा अजब गजब नियम है इस तरह का चालान किस देश में कटता है. इसके बारे में आज हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं. आइए आपको कई रोचक तथ्यों से अवगत करवाते हैं

Traffic Rules: काला चश्मा लगा कर नहीं चलायी गाड़ी तो भरना पड़ेगा चालान, ये नियम जानते से सोच में पड़ जाओगे आप

Traffic Rules: हर देश में अलग अलग अनुशाशन और नियम है दुनियाभर में सड़क पर गाड़ियों को अनुशासित तरीके से चलाने के लिए ट्रैफिक नियम बनाए जाते हैं. इनमें से कई नियम ऐसे भी होते हैं, जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. ऐसा ही एक नियम बिना काला चश्मा लगाए गाड़ी चलाने पर चालान कट जाना. इस तरह का चालान किस देश में कटता है. इसके बारे में आज हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं. आइए आपको कई रोचक तथ्यों से अवगत करवाते हैं. 

यह भी पढ़े : – ये बाइक कंपनी पर गुस्साये लोग, बिक्री इतने प्रतिशत हुई कम जान कर रह जाओगे दंग

स्पेन में एक ट्रैफिक नियम (Interesting Traffic Rules) है, जिसमें प्रावधान है कि आप बिना काला चश्मा लगाए ड्राइविंग करते हैं तो आपका चालान कट सकता है. इस तरह का नियम बनाने के पीछे लॉजिक ये है कि वहां की सरकार का मानना है कि बिना काला चश्मा लगाए गाड़ी चलाने से धूप की वजह से कोई भी बड़ा एक्सिडेंट हो सकता है. लिहाजा दुर्घटना रोकने के लिए इस तरह का प्रावधान लागू किया गया है. 

लापरववाही से तेज गाड़ी चलाने पर भारी जुरमाना

लापरववाही से तेज गाड़ी चलाने पर भारी जुरमाना रूस में ट्रैफिक रूल (Interesting Traffic Rules) है कि बिना साफ किए कार चलाने पर 30EUR यानी करीब 2,693 रुपये का जुर्माना देना पड़ता है. अगर कोई जुर्माना चुकाने में असमर्थता जताता है तो उसकी कार जब्त कर ली जाती है. साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस भी निलंबित कर दिया जाता है. 

यह भी पढ़े : – Royal Enfield को जोरदार टक्कर देने के लिए बजाज ने लांच की ये धाकड़ बाइक कीमत कम और फीचर्स की भरमार

शर्टलेस होकर ड्राइविंग पर पैनल्टी 

शर्टलेस होकर ड्राइविंग पर पैनल्टी थाईलैंड में नियम (Interesting Traffic Rules) है कि अगर कोई भी व्यक्ति या महिला टॉपलेस होकर ड्राइविंग करती पाए जाते हैं कि उन्हें इसके लिए भारी जुर्माना देना पड़ता है. वहां पर राजतंत्र सिस्टम लागू है और सार्वजनिक जीवन में शिष्टाचार पर बहुत बल दिया जाता है. इसलिए वहां पर टॉपलेस या शर्टलेस होकर कार चलाना अपराध घोषित किया गया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group