Sunday, September 17, 2023
HomeKheti-KisaniAseel Murgi Palan: कड़कनाथ से भी महंगा बिकता हैं इस नस्ल की...

Aseel Murgi Palan: कड़कनाथ से भी महंगा बिकता हैं इस नस्ल की मुर्गी का अंडा, बेहद कम समय में लाखो की कमाई करे सकते है जानिए कैसे?

Aseel Murgi Palan: कड़कनाथ से भी महंगा बिकता हैं इस नस्ल की मुर्गी का अंडा, बेहद कम समय में लाखो की कमाई करे सकते है जानिए कैसे? शरीर में प्रोटीन की पूर्ति के लिए अब ज्यादातर लोग अंडे का सेवन कर रहे हैं. इससे देश-दुनिया में भी अंडों की डिमांड बढ़ी है. हर नस्ल की मुर्गी के अंडे की अलग खासियत होती है. अभी तक कड़कनाथ के अंडे ने खूब धूम मचाई हुई थी, लेकिन बाजार में कड़कनाथ को टक्कर देने वाली मुर्गी आ गई है. इसका अंडा ना सिर्फ कड़कनाथ के अंडे से ज्यादा महंगा है, बल्कि इसका स्वाद और पोषण भी बाकी अंडों से काफी अलग है. हम बात कर रहे हैं असील मुर्गी की, जिसका एक ही अंडा 100 रुपये और मीट भी काफी महंगा बिक रहा है. ये कोई विदेशी मुर्गी नहीं, बल्कि प्योर इंडियन ब्रीड है. अगर पोल्ट्री फार्मिंग कर रहे हैं या इस बिजनेस से जुड़ने का मन बना रहे है तो इस खरीदना कतई ना भूलें. जान लें असील मुर्गी की खूबियां.

Aseel Murgi Palan: कड़कनाथ से भी महंगा बिकता हैं इस नस्ल की मुर्गी का अंडा, बेहद कम समय में लाखो की कमाई करे सकते है जानिए कैसे?

Aseel Murgi Palan: इन नामों से जाने जाते हैं मुर्गे-मुर्गियां

असील नस्ल के मु्र्गे-मुर्गियां उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और आंध्र प्रदेश में पाई जाती हैं। इस नस्ल की मु्र्गे-मुर्गियों के अलग-अलग नाम होते हैं। इनमें रेजा (हल्की लाल), गागर (काली), यारकिन (काली और लाल) और पीला (सुनहरी लाल) प्रमुख हैं।

यह भी पढ़े : – Malaika Arora ने लाज शर्म की हदे पार कर किया बोल्ड फोटोशूट, शूट देख फैंस का भी मचल गया दिल

Aseel Murgi Palan क्यों महंगा है असील मुर्गी का अंडा


Aseel Murgi Palan क्यों महंगा है असील मुर्गी का अंडा कड़कनाथ को जीआई टैग मिला है. यही वजह है कि ये अंडा सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहता है, लेकिन इसके मांस और अंडे की कीमत को लेकर भ्रम दूर करना बेहद जरूरी है, क्योंकि बाजार में ऐसी मुर्गी भी मौजूद है, जिसका अंडा-मांस कड़कनाथ से भी महंगा बिक रहा है. किसान तक की रिपोर्ट के मुताबिक, 4 से 5 किलोग्राम वजन वाली असील मुर्गी बाजार में 2,000 से 2,500 रुपये की मिल रही है.

ये बाकी मुर्गियों से इस तरह भी अलग है, क्योंकि पोल्ट्री फार्म के बजाए इस मुर्गी को बैकयार्ड फार्म में ही ज्यादा पाला जा रहा है. इसके पीछे कारण है अंडों की कम संख्या.  हर साल सिर्फ 60 से 70 अंडे देती है, लेकिन बाकी मुर्गियों के अंडों को मिलाकर जितनी कमाई होती है, उतना पैसा असील के अंडे-मांस से भी कमा सकते हैं.

Aseel Murgi Palan: अंडे का उपयोग दवाई बनाने में किया जाता है

Aseel Murgi Palan: अंडे का उपयोग दवाई बनाने में किया जाता है असील मुर्गी के अंडों का इस्तेमाल दवाइयां बनाने में किया जाता है। सर्दियों में अंडों की बढ़ती डिमांड के बीच असील मुर्गी का अंडा दवाई के तौर पर भी खाया जा रहा है। वैसे तो असील मुर्गी के अंडे दाम कुछ 100 रुपये है, लेकिन ऑनलाइन-ऑफलाइन बाजार में मांग-सप्लाई के आधार पर अंडे की कीमत का निर्धारण होता है।

Aseel Murgi Palan: लड़ाकू मुर्गा है असील

यह भी पढ़े : – Yamaha की ये धासु EV स्कूटर ने Ola को दिया जोरदार झटका, Yamaha ने लॉन्च कर दिया अपना ये सस्ता EV Scooter देखे फीचर्स और कीमत

Aseel Murgi Palan: लड़ाकू मुर्गा है असील जानकारी के लिए बता दें कि असील मुर्गी कोई विकसित या नई नस्ल नहीं है, बल्कि मुगलों से समय से ही इस रंग-बिरंगे मुर्गे का काफी क्रेज रहा है. पुराने समय में नवाबों को बड़ा मुर्गे लड़ाने का शौक था. उस खेल का विजेता यही असील मुर्गा है. यही वजह है कि इसे फाइटर कौम भी कहते हैं.दूसरी नस्लों की तुलना में असील मुर्गा भी कई वैरायटी में उपलब्ध है. बाजार में इसकी रेजा, टीकर, चित्ताद, कागर, नूरिया 89, यारकिन और पीला वैरायटी खूब फेमस है. 

Aseel Murgi Palan: कई जगह चल रही रिसर्च

Aseel Murgi Palan: कई जगह चल रही रिसर्च कई पोल्ट्री एक्सपर्ट्स बताते हैं कि असील मुर्गा-मुर्गी में जन्म से लड़ने की क्षमता होती है. इनकी ये खूबी एक तरफ और अंडे-मांस का पोषण एक तरफ. इन दिनों हैदराबाद के एक सरकारी रिसर्च ​सेंटर में असील पर शोध चल रहा है. मूल रूप से आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से आने वाली ये देसी नस्ल की मुर्गियां अब पंजाब, यूपी, छत्तीसगढ़, झारखंड, कोलकाता और बिहार में भी अपना जलवा बिखेर रही है. यदि पोल्ट्री फार्म में चार चांद लगाना चाहते हैं तो कुछ संख्या में असील मुर्गियां पालन भी फायदे का सौदा साबित हो सकता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group