Saturday, September 30, 2023
Homeनॉलेजकब्र में दबी मिली 3 हजार साल पुरानी तलवार, इसकी चमक देख...

कब्र में दबी मिली 3 हजार साल पुरानी तलवार, इसकी चमक देख लोग भी हो गए हैरान

कब्र में दबी मिली 3 हजार साल पुरानी तलवार, इसकी चमक देख लोग भी हो गए हैरान इतिहास के बारे में जानना है तो उस दौर की चीजों का अध्ययन करना बहुत जरूरी है. ऐसी ही एक चीज जर्मनी में मिली है. ये चीज है एक तलवार जो लगभग 2 हजार साल पुरानी है. यानी ये तलवार हमें आज से तीन हजार साल पहले हमारे पूर्वज कैसे थे, वो कैसे लड़ते थे, उनकी समझ कितनी और कैसी थी इस पर अच्छी जानकारी दे सकती है. इसके साथ ही इस तलवार से हमे ये भी पता चल जाएगा कि आज से तीन हजार साल पहले हमारे पूर्वज कैसे तलवार बनाते थे जो इतने वर्षों तक मिट्टी में दबी ये तलवार एक दम नई जैसी चमक रही है.

जर्मनी में मिली यह तलवार

डेलीमेल की रिपोर्ट में प्रिजर्वेशन ऑफ मॉन्यूमेंट्स के हेड मेथियस फेल का कहना है, कि यह एक प्रकार की दुर्लभ तलवार है जो कांस्य युग से ताल्लुक रखती है. आर्कियोलॉजिस्ट्स इस तलवार को देख कर सबसे ज्यादा हैरान इस बात से हैं कि इसे इस तरह से संरक्षित कर के दफनाया गया था कि ये आज भी एक दम सुरक्षित है. सबसे बड़ी बात की जिस जगह ये तलवार मिली है, वहां कई और लाशें मिली हैं. इससे ये साफ है कि ये तलवार किसी आम सिपाही की तो हो नहीं सकती.

यह भी पढ़े- जमीन में गढ़ा सोना ढूंढने की मशीन, जानिए कैसे करती है काम और कितनी है इसकी कीमत

क्यू खास है ये तलवार

आपको बता दे की आर्कियोलॉजिस्ट्स का कहना है कि ये तलवार जहां से मिली है तलवार को तीन लोगों के साथ दफनाया गया था, लेकिन यह बात दिलचस्प है कि उनका आपस में कनेक्शन क्या था. इस पर रिसर्च की जा रही है. वैज्ञानिक इन तीनों लोगों में रिश्ता तलाश कर रहे हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये शोध के बाद ही पता चल पाएगा कि ये तीनों एक परिवार के थे या अलग अलग. इस तलवार को लेकर जो सबसे खास बात है वो है इस पर बनी जिग-जैग पैटर्न की निशानी. वैज्ञानिकों का कहना है कि आज से तीन हजार साल पहले इस तरह की आकृति तलवारों पर बनना आसान नहीं था,  वहीं बनाने के बाद किसी तलवार को इस तरह से संरक्षित करना भी बड़ा काम था. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि इस तलवार की धार और इसकी बनावट से ये लगता है कि जैसे इस तलवार को युद्ध के लिए तैयार किया गया हो.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group