Jugaad Video: शख्स ने बना दी ऐसी बाइक जो पानी में जाते ही बन जाती है बोट सोशल मीडिया पर कब, क्या वायरल हो जाए, इस बात का अंदाज़ा कोई भी नहीं लगा सकता है. कभी कोई कार को हेलीकॉप्टर बना देता है, तो कभी कोई जुगाड़ से ईंट से कूलर बना देता है. अब एक ऐसा ही नया जुगाड़ वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान है. इस वीडियो में एक शख्स ने जुगाड़ से कुछ ऐसा किया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स ने नामुमकिन काम को भी मुमकिन कर दिखाया है. इस जुगाड़ को देखकर आपको भी मज़ा आ जाएगा. और आप ये जुगाड़ करने वाले शख्स की तारीफ करते नहीं थकेंगे. क्योंकि ये तो शायद कोई भी कभी सोच नहीं सकता कि कोई बाइक कभी नाव बन सकती है.
ऐसी बाइक जो पानी में जाते ही बन जाती है बोट
आपको भी यह वीडियो देख आखो पर भरोसा नहीं होगा की ये कौनसा नया जुगाड़ है इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स तीन पहिए वाली एक काले रंग की गाड़ी पर बैठा है. फिर वो हैंडल पकड़कर खींचता है और बड़े आराम से सीट पर लेट जाता है. गाड़ी में उसने ऊपर से छाव का इंतज़ाम कर रखा है. वीडियो में आगे आप देखेंगे कि शख्स बाइक को बोट बनाकर पानी में चलाने लगता है. फिर वो पानी से निकलकर मैदान में अपनी गाड़ी को दौड़ाता दिख रहा है.
A bike cum boat!#EIIRInteresting #engineering #jugaad
— Pareekh Jain (@pareekhjain) June 16, 2023
Credit: Unknown, ViaWeb pic.twitter.com/x5FMx2dH8j
खूब हो रहा ये वीडियो वायरल
आपको बता दे इस जुगाड़ को देख हर कोई हैरान है और इसकी जितनी तारीफ की जाए वो भी कम है. 16 जून को शेयर किए गए इस वीडियो को 3 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- चाइना के लोग हमसे ज्यादा जुगाड़ू होते हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- मानसून सीजन में ये भारत के कई शहरों में काम आ सकता है. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.