John Abraham के साथ बोल्ड सीन पर बोली दिशा पटानी :- जॉन अब्राहम एवं दिशा पटानी जल्द ही एक विलेन रिटर्न्स फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म में दोनों सितारों के बीच कई बोल्ड सीन है। इन सीन को शूट करने पर दिशा ने हाल ही में अपनी बात रखी है।
जॉन अब्राहम (John Abraham) दिशा पटानी की जोड़ी एक विलेन रिटर्न्स फिल्म में नजर आएंगी। इन दोनों सितारों के अलावा अर्जुन कपूर एवं तारा सुतारिया भी लीड रोल में है। इन दिनों जॉन एवं दिशा फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म प्रमोशन के दौरान जब दिशा से जॉन के साथ बोल्ड सीन शूट करने को लेकर सवाल किया गया था। तो उन्होंने क्या कहा चलिए जानते हैं।


दरअसल एक विलेन रिटर्न्स फिल्म में जॉन अब्राहम (John Abraham) एवं दिशा पटानी के बीच कई बोल्ड सीन है। जब इन सीन को शूट करने से जुड़ा सवाल दिशा पटानी से किया गया तो उन्होंने जवाब में कहा कि इन्होंने मुझे बहुत कम्फर्ट फील कराया। मैं पहले डर इस तरह के सीन को लेकर डर रही थी। लेकिन जॉन ने जिस तरह से उनकी मदद की वह काबिले तारीफ हैं।
मुझे जॉन (John Abraham) के साथ इंटीमेट सीन शूट करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आई। मैंने बड़ी आसानी के साथ सभी सीनों को शूट किया है। मोहित सर ने मेरा खूब ध्यान रखा। जिस वजह से मुझे कोई शिकायत नहीं है। इन लोगों की वजह से सभी चीजें आसान हो गई।
बात करें एक विलेन रिटर्न्स फिल्म की तो यह फिल्म सस्पेंस थ्रीलर व एक्शन से भरपूर होगी। फिल्म में जॉन (John Abraham) एवं दिशा के बीच कई बोल्ड सीन देखने को मिलेंगे। फिलहाल फिल्म को लेकर एक विलेन रिटर्न्स स्टारकास्ट सुर्खियों में है।
Also Read- तस्वीर में क्यूट सा दिख रहा बच्चा आज है बॉलीवुड जर्बदस्त एक्शन व स्टंट स्टार, आपने पहचाना!