Jobs News : यदि आप 10वीं, 12वीं व ग्रेज्युएट की डिग्री रखते हैं तो 1925 पदों को भरने के लिए यहां बम्पर भर्ती निकली है। ऐसे में आप भी जॉब की तलाश में हैं तो यहां आवेदन कर सकते हैं।

नई दिल्ली। यदि आप हाईस्कूल, हायर सेकण्डरी व ग्रेज्युएशन की डिग्री रखते हैं। सरकारी नौकरी की तलाश में हैं। तो नवोदय विद्यालय में विभिन्न (Navodaya vidyalaya samiti notification) पदों को भरने के लिए तकरीबन 1925 पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकली है। यह भर्ती नावोदय विद्यालय में गु्रप ए, बी व सी पदों के लिए है। जिसमें 10 फरवरी 2022 तक आवेदन किया जा सकता है। आवेदन के लिए विभाग की यह ऑफीशियल साइट navodaya.gov.in है।
इन पदों पर निकली भर्ती
नवोदय विद्यालय (Navodaya vidyalaya samiti notification) द्वारा जिन 1925 पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए गए हैं, वह पद इस प्रकार है।
जूनियर सचिवालय सहायक- 630 पद
इलेक्ट्रीशियन कम प्लंबर- 273 पद
लैब अटेंडेंट – 142 पद
मेस हेल्पर- 629 पद
असिस्टेंट कमिश्नर-7 पद
महिला स्टाफ नर्स -82 पद
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर – 10 पद
ऑडिट असिस्टेंट-11 पद
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर- 4 पद
जूनियर इंजीनियर -1 पद
स्टेनोग्राफर-22 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर- 4 पद
कैटरिंग असिस्टेंट – 87 जबकि मल्टी टास्किंग स्टाफ के 23 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
क्या है फीस
नवोदय विद्यालय (Navodaya vidyalaya samiti notification) द्वारा निकाली गई भर्तियों में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग फीस रखी गई है। जिसमें महिला स्टाफ नर्स के लिए 1200, असिस्टेंट कमिश्नर के लिए 1500, मेस हेल्पर, लैब अटेडेंट, एमटीएस के लिए 750 रूपए, अन्य के लिए 1000 रूपए फीस निर्धारित की गई है।
इस भर्ती प्रक्रिया में चयनित उम्मीदवारों को 2,09,200/- रूपए तक पे मैक्ट्रिस जॉब में रखा जाएगा। इसके अलावा इस भर्ती से जुड़ी पूरी डीटेल्स में जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके नोटीफिकेशन में देखा जा सकता है।