Sunday, June 4, 2023
HomeSportsजिसे सब कह रहे थे अब तुम्हारा करियर खत्म, अजिंक्य रहाणे ने...

जिसे सब कह रहे थे अब तुम्हारा करियर खत्म, अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट टीम में शामिल होकर उन्हें दिया मुहँ तोड़ जवाब

WTC FINAL 2023:  जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया में अजिंक्य रहाणे को भी जगह मिली है. जो की पिछले 15 महीनों से टीम से बाहर चल रहे थे, इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू मैच में ही अजिंक्य रहाणे ने 19 गेंद में अर्धशतक जड़कर सनसनी मचा दी थी।

अजिंक्य ने मुंबई के खिलाफ जैसे तबाही मचा दी थी

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 12वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के अजिंक्य रहाणे ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 19 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। आईपीएल 2023 में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा लगाया गया ये सबसे तेज अर्धशतक है। इससे पहले जोस बटलर ने 20 गेंद में अर्धशतक लगाया था। रहाणे सीएसके के लिए आईपीएल में अपना पहला मैच भी खेल रहे थे। इससे पहले खेले गए दो मैचों में रहाणे को सीएसके के लिए मौका नहीं मिला था

यह भी पढ़े:- WTC 2023 Final के लिए टीम इंडिया का ऐलान, अजिंक्य रहाणे के बेहतरीन प्रदर्शन से हुई टीम में वापसी देखे भारतीय टीम में किस किस को मिली जगह

एक ही ओवर में बना दिए 21 रन

अजिंक्य रहाणे का सबसे खौफनाक रूप पारी के चौथे ओवर में देखने को मिला। मुंबई के लिए अरशद खान चौथा ओवर लेकर आए थे। इस दौरान रहाणे ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर गेंदबाज को दहला दिया। इसके बाद भी वह नहीं रुके और लगातार चार चौके जड़कर मुंबई इंडियंस को पूरी तरह से बेबस कर दिया अरशद खान के इस ओवर में रहाणे ने कुल 21 रन बना डाले

जिसे सब कह रहे थे तुम्हारा करियर खत्म, अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट टीम में शामिल होकर उन्हें दिया मुहँ तोड़ जवाब

रहाणे का आईपीएल 2023 का अब तक का लेखा-जोखा

रहाणे ने मौजूदा सीजन में अब तक खेले 5 मैच में एक बार नाबाद रहते हुए 52.25 के औसत और 199.05 के स्ट्राइक रेट से 209 रन बना लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 71 रन रहा है। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक जड़े हैं रहाणे के इस बैटिंग अंदाज़ ने तो लोगों को हैरान ही कर दिया है

यह भी पढ़े:-डेविड वार्नर ने हैदराबाद को हराकर बीच मैदान में जमकर मनाया जीत का जश्न,देखें तस्वीरें

WTC FINAL 2023 भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकत

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group