टेक न्यूज। Jio Realme Youth Offer रिलायंस जियो द्वारा समय-समय पर ग्राहकों के बीच अपनी पकड़ को और मजबूत करने के लिए कस्टमर्स को तरह-तरह के आॅफर्स लांच करती रहती है। हाल ही में Jio द्वारा लांच किए गए आॅफर के तहत 5300 रूपए तक का कैशबैक दिया जा रहा है। इस आॅफर का लाभ लेने के लिए कंपनी ने कुछ नियम व शर्ते रखी हैं। अगर कस्टमर्स जियो के इन नियमों का पालन करते हैं तो उन्हें पूरा का पूरा 5300 रूपए का कैशबैक मिल सकता है।
क्या है आॅफर
जियो द्वारा लांच न्यू का आॅफर का नाम रिलयमी यूथ आॅफर (Jio Realme Youth Offer) है। इस आॅफर का लाभ लेने के लिए कस्टमर्स को रियलमी का कोई भी हैण्डसेट खरीदना पड़ेगा। यह आॅफर हाल ही में रियलमी कंपनी द्वारा लांच न्यू हैण्डसेट रियलमी प्रो पर लागू होगा। बताते चले कि 5300 रूपए कैशबैक के लिए कस्टमर्स को इन स्टेप का पालन करना होगा।
- आॅफर के तहत जियो कस्टमर्स अगर रियलमी का कोई भी स्मार्टफोन खरीदते हैं तो उन्हें 100-100 रूपए के 18 डिस्काउंट कूपन दिए जाएंगे जिसे MY JIO APP के माध्यम से यूजर्स इसे रिडीम करा सकेंगे।
- आॅफर के तहत जियो कस्टमर्स को 299 रूपए का प्लान रिचार्ज करना होगा।
- आॅफर के तहत यूजर्स BOOK MY SHOW के जरिए दो मूवी टिकिट पर भी 50 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा। जो 100 रूपए का होगा।
- आॅफर के तहत जियो कस्टमर्स को क्लियरट्रिप पर 3250 रूपए का कैशबैक दिया जाएगा।
बताते चले कि इस तरह जियो यूजर्स को पूरा का पूरा 5300 रूपए का कैशबैक दिया जा रहा है। हालांकि यह आॅफर कब तक लागू रहेगा इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। कस्टमर्स इस आॅफर का लाभ लेने के लिए दिए गए स्टेपों का पालन करें।
Realme 3 pro
रियलमी कंपनी द्वारा ही में लांच किए गए Realme 3 pro के फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 2340X1080 का रेज्योल्यूशन दिया गया है। तो वहीं ड्रयूड्राॅप फुल स्क्रीन के साथ 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। जबकि प्रोसेसर क्वाॅलकाॅम स्नैपड्रैगन 710 दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4045MAH की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन को तीन कलर पर्पल, ग्रे एवं ब्लू में लांच किया गया है। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 13,999 रूपए से शुरू है। यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में बाजार में उपलब्ध है। पहला 4 जीबी रैम व दूसरा 6 जीबी रैम। 6 जीबी रैम वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 16,999 रूपए हैं जबकि 4 जीबी वाले स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रूपए हैं।