Low Price Recharge Plan : भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक टेलीकॉम कंपनियां मौजूद हैं। जो यूजर को बनाए रखने के लिए नित रोज नए प्लान पेश करती रहती हैं। लेकिन अब इन कंपनियों के होश उड़ाने MTNL आ चुका है। जिसके आज भी ढेर सारे उपभोक्ता हैं। कंपनी के पास कुछ ऐसे सस्ते प्लान है जिसमें बेहद कम कीमत में ढेर सारी सुविधाएं मिल रही हैं। ऐसे में आज MTNL के कुछ ऐसे ही रिचार्ज प्लान के बारे में जानेंगे जिसकी कीमत 50 रूपए से कम है। लेकिन इन प्लान में जो सुविधाएं मिल रही है वह जियो व एयरटेल को भी पीछे छोड़ देती है। इस प्लान में मिल रहे बेनीफिट्स को जानकार आपका दिमाग चकरा जाएगा।

49 रूपए का MTNL प्लान
MTNL 49 रूपए का एक रिचार्ज प्लान पेश करता है। जिसकी वैलिडिटी 180 दिन यानी कि पूरे 6 महीने है। इस प्लान के तहत उपभोक्ता को 60 मिनट लोकल व 20 मिनट एसटीडी कॉल दी जाती है। जिसमें यूजर को एक पैसा प्रति सेकण्ड दर से चार्ज देना होता है। जबकि SMS 0.50 पैसा व नेशनल एसएमएस 1.50 पैसा चार्ज लगता है। तो वहीं इंटरनेशनल एसएमएस करने की स्थिति में 5 रूपए प्रति SMS चार्ज देने होते हैं। जबकि इंटरनेट 3 पैसा प्रति एमबी की दर से चार्ज लगता है। अगर प्लान के तहत मिलने वाली वैलिडिटी को देखा जाए तो यह बुरा नहीं हैं। क्योंकि 49 रूपए में 6 माह की वैलिडिटी अन्य टेलीकाम कंपनियां शायद ही देती हो।
बता करें देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL की तो यह 49 रूपए में महज 24 दिन की वैलिडिटी देती है। इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान के तहत 100 फ्री मिनट्स वॉयल कॉल के लिए मिलते हैं। इसके अलावा बीएसएनएल के इस कम रूपए वाले प्लान में 2जीबी डाटा भी दिया जाता है।
Also Read- Samsung Galaxy M33 5G पर बंपर डील ऑफर, 17,999 का फोन महज 7,299 रूपए में, जाने कैसे