Monday, September 25, 2023
HomeAutomobileJimny का Crash Testing में हुआ पर्दा फास सेफ्टी रेटिंग देख हो...

Jimny का Crash Testing में हुआ पर्दा फास सेफ्टी रेटिंग देख हो जाओगे हैरान

Jimny का Crash Testing में हुआ पर्दा फास सेफ्टी रेटिंग देख हो जाओगे हैरान मारुति सुजुकी भारत में जल्द ही 5-डोर जिम्नी लॉन्च करने वाली है. इसे ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था और तभी से इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी. इस समय मारुति सुजुकी जिम्नी को लेकर भारतीय ग्राहकों में काफी क्रेज देखा जा रहा है.

Jimny का Crash Testing में हुआ पर्दा फास सेफ्टी रेटिंग देख हो जाओगे हैरान

Maruti Jimny Crash Test: इन दिनों कार की सेफ्टी पर कंपनियां काफी ध्यान दे रही हैं। इसके पीछे का एक बड़ा कारण नए क्रैश टेस्ट Norms भी हैं। ग्लोबल NCAP के नए परीक्षण के तरीकों और भारतीय कारों के साथ 5-स्टार रेटिंग हासिल करने को लेकर कंपनियां काफी प्रयोग भी कर रही हैं। बता दें कि नई मारुति सुजुकी जिम्नी का अभी तक क्रैश टेस्ट नहीं किया गया है, हालांकि, यूरो एनसीएपी द्वारा थ्री-डोर वर्जन की टेस्टिंग की गई है, जिसका रिजल्ट सामने आ गया है। यूरो एनसीएपी क्रैश टेस्ट के दौरान मारुति सुजुकी जिम्नी ने थ्री स्टार रेटिंग हासिल की है।

Jimny Crash Testing एडल्ट सेफ्टी में ठीक

मारुति सुजुकी जिम्नी को थ्री-डोर फ्रंटल ऑफसेट टेस्ट में 8 में से 4.6 अंक हासिल हुआ है, जबकि फ्रंटल फुल-विड्थ क्रैश टेस्ट में 8 में से 5.8 अंक हासिल हुए हैं। यात्री को पैर और सिर की अच्छी सुरक्षा मिली, जबकि चालक को पैर की पर्याप्त सुरक्षा, सीमांत सिर की सुरक्षा और कमजोर छाती की सुरक्षा मिली। कुल मिलाकर कई अन्य परीक्षणों के साथ, जिम्नी ने 27.9 अंक बनाए। वहीं मारुति सुजुकी जिम्नी ने बाल सुरक्षा के मामले में बेहतर प्रदर्शन किया, कुल मिलाकर 84 प्रतिशत हासिल किया, जबकि एडल्ट सेफ्टी के लिए इसे 73 प्रतिशत हासिल किया। 

यह भी पढ़े : – Garmi Desi Jugaad : गर्मी से परेशान गरीब मजदूर ने जुगाड़ से बना डाला अपने सर्ट का पंखा, ये जुगाड़ देख आँखे खुली रह जायेगी

Jimny Crash Testing बच्चों की सुरक्षा के मामले में बेहतर प्रदर्शन किया

जिम्नी ने बच्चों की सुरक्षा के मामले में बेहतर प्रदर्शन किया है. चाइल्ड प्रोटेक्शन में इसने कुल 84 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं जबकि एडल्ट प्रोटेक्शन में इसे 73 प्रतिशत अंक ही मिले हैं.

यह भी पढ़े : – Mukesh Ambani की 13 करोड़ की है ये कार, बाकी गाड़ियों की कीमत देख पैरो तले खसक जायेगी जमीन

Jimny Crash Testing 3-डोर जिम्नी का अपडेटेड वर्जन है 5-डोर जिम्नी

गौरतलब है कि भारत में लॉन्च की जाने वाली 5-डोर मारुति सुजुकी जिम्नी एक तरीके से इंटरनेशनल मार्केट में बिकने वाली सुजुकी 3-डोर जिम्नी का लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन है. हालांकि, इसमें भारत के लिहाज से और 5-डोर लाइफ़स्टाइल एसयूवी बनाने के लिए लिहाज से कई बदलाव किए गए हैं भारत में मारुति सुजुकी जिम्नी को 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लाया जा रहा है. इसमें सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group