jijaa-saali jokes : जीजा- तुम्हारी आंखें कितनी हसीन हैं, साली- छोड़ो ना, तभी पत्नी आ गई और फिर…..पढ़े ,मजेदार चुटकुले जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
jijaa-saali jokes : जीजा- तुम्हारी आंखें कितनी हसीन हैं, साली- छोड़ो ना, तभी पत्नी आ गई और फिर…..पढ़े ,मजेदार चुटकुले
जीजा- तुम्हारी आंखें कितनी हसीन हैं।
साली- छोड़ो ना।
जीजा- तुम्हारे बाल कितने खूबसूरत है।
साली- छोड़ो ना।
जीजा- तुम्हारे गाल कितने गुलाबी है।
साली- छोड़ो ना।
तभी पत्नी आ गई और फिर
जीजा बोले- अरे इतनी देर से लम्बी-लम्बी तो छोड़ रहा हूं… और कितनी छोड़ू मेरी मां।

यह भी पढ़े : – Funny jokes : ये लड़कियां चाहे जितना भी सलमान खान, विराट कोहली पे मरती हो…पढ़े मजेदार चुटकुले
साली और जीजा बैठकर बातचीत कर रहे थे,
तभी अचानक साली ने जीजा को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया
जीजा तिलमिला उठा और पूछा- मैंने क्या गलती की…?
साली ने कहा- आप कोई गलती करो, उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी…!

एक लड़की ने पिज्जा शॉप में जा कर पिज्जा मंगवाया
वेटर- मैडम, इसके 4 पीस करूं या 8 पीस?
लड़की बोली- 4 पीस ही कर दो, क्योंकि 8 खाऊंगी तो मोटी हो जाऊंगी।
विज्ञापन

यह भी पढ़े : – देवर-भाभी अल्टीमेट जोक्स पढ़ते ही हस हस के हो जाओगे लोट-पोट
ग्राहक- बेटा तेरे पापा की तो गुलाब जामुन की दुकान है, तेरा खाने का मन नहीं करता?
संता- अंकल बहुत मन करता है, लेकिन पापा गिन कर रखते हैं इसलिए बस चूस के वापस रख देता हूं।
ग्राहक बेहोश

रविवार के दिन बैंक कर्मचारी की पत्नी उठो, जागो.. देखो मेरे मम्मी पापा आए हैं
कर्मचारी- उनको कहो लाइन में लगें और आईडी साथ में रखें।