saali jijaa साली- जीजा जी क्या आप मेरे लिए शेर को मार के ला सकते हो……पढ़े मजेदार चुटकुले जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे
saali jijaa साली- जीजा जी क्या आप मेरे लिए शेर को मार के ला सकते हो……पढ़े मजेदार चुटकुले
साली- जीजा जी क्या आप मेरे लिए शेर को मार के ला सकते हो।
जीजा – नो साली जी, कुछ और बताओ। मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं..
साली – क्या मैं तुम्हारा फेसबुक चेक कर सकती हूं
जीजा- कहां है वो शेर जिसके बारे में तुम बात कर रही थी?

यह भी पढ़े : – Jethalaal jokes : दयाबेन और जेठालाल के ये बिना सर पैर के जोक्स पड़ नहीं रुकेंगे आपके हसी के ठहाके, पढ़े मजेदार चुटकुले
संता अपने हेल्थ के बारे में अपने डॉक्टर से मिलने गया,
संता की नौकरी, पगार, काम के प्रकार इत्यादि को सुनकर डॉक्टर ने सलाह दी-
ज़्यादातर पैदल चला करो
कोल्डड्रिंक्स कम कर दो
शराब तो बिलकुल ही छोड़ दो
बहुत ज्यादा पानी पियो
अगर आप-पास जाना हो तो रिक्शा से मत जाओ, चल के जाओ
बाहर का खाना पूरी तरह से बंद करो
घर पर तेल, घी मत खाओ और मांस, अंडे, मछली खाना बंद करो
संता ने हां तो बोल दिया.. फिर डरते-डरते सवाल पूछा-
डॉक्टर साब…मुझे हुआ क्या है??
डॉक्टर- तुम्हें हुआ कुछ नहीं है…तुम्हारी सैलरी ही कम है बे! इलाज झेल नहीं पाओगे…

पिता – पेपर कैसा गया?
बेटा – पहला सवाल छूट गया,
तीसरा आता नहीं था,
चौथा करना भूल गया,
पांचवां नजर नहीं आया!
पिता – और सवाल दो?
बेटा – बस सिर्फ वो ही गलत हो गया…!!!

यह भी पढ़े : – jija saali joke सुहागरात को जीजा दूध पीकर साली से बोला- यह कैसा दूध है, साली- वो केसर…..पड़े मजेदार चुटकुले
एक रशियन भारत आया
आंखों के चेकअप के लिए गयाडॉक्टर ने बोर्ड के अक्षर दिखाकर पूछा क्या तुम ये पढ़ सकते हो
*CZWEXNOQSTAZKY*
रशियन बोला- पढ़ सकता हूं, इसे तो मैं जानता भी हूं,
मेरी बुआ का बेटा है…

एक लड़का स्कूल से जल्दी घर आ गया…
मां- क्या हुआ बेटा, आज जल्दी घर आ गए।
लड़का- हां मां, मैंने एक मच्छर मार दिया तो मैडम ने भगा दिया।
मां- क्या? एक मच्छर मारने पर स्कूल से भगा दिया।
लड़का- मच्छर मैडम के गाल पर बैठा था।