jija saali jokes : जीजा- अरे साली तो आधी घरवाली है ! साली जीजा के करीब आई और कान में बड़े प्यार से बोली…..पढ़े मजेदार चुटकुले जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती हैऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। इसीलिए ये मजेदार चुटकुले पड़ अपने हसी के ठहाको का पिटारा खोलिये।
jija saali jokes : जीजा- अरे साली तो आधी घरवाली है ! साली जीजा के करीब आई और कान में बड़े प्यार से बोली…..पढ़े मजेदार चुटकुले
एक जीजा अपनी साली से मजाक करता है….
जीजा- अरे साली तो आधी घरवाली है !
यह बात सुनते ही
साली जीजा के करीब आई और कान में बड़े प्यार से बोली-
साली- ठीक है फिर आप… आधी सैलरी मुझे दे दीजिएगा !
अब जीजा जी को समझ आया कि साली से पंगा नहीं लेने का

जीजा जी- साली साहिबा अच्छे पति सबको ही मिलते हैं पर इसकी पहचान सिर्फ “पडोसन” को ही होती है बीवी को नहीं होती।
जीजा जी की ये बात साली साहिबा ने दीदी को बता दी।
उसके बाद जीजा ने कभी घर में पड़ोसन का जिक्र नहीं किया।

साली ने चिकन बनाया…
जीजा- साली साहिबा मुर्गे की टांग कहां है !
साली- मुर्गा लंगड़ा था
जीजा- और कलेजा कहां है
साली- वह तो मुर्गी ले गई ना
जीजा- दिमाग कहां है
साली- अरे जीजू मुर्गा शादीशुदा था इसलिए दिमाग नहीं था!
यह भी पढ़े : – Pati patni : पति- तेरे भाई ने तुझे जो एक लाख रुपए दिए थे वह भी मैंने ही गायब…..पढ़े मजेदार जोक्स

गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है।
बॉयफ्रेंड- कर दी न छोटी बात, पगली यह ले 10 रुपये।
अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स ले आ।
गर्लफ्रेंड बेहोश