Jija saali jokes: जीजा साली से में तुम्हे कौन सा रंगा लगाऊ…. पढ़े मजेदार जीजा-साली के चुटकुले जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
Jija saali jokes: जीजा साली से में तुम्हे कौन सा रंगा लगाऊ…. पढ़े मजेदार जीजा-साली के चुटकुले
जीजा-साली के चुटकुले
जीजा (साली से)
में तुम्हे कौन सा रंगा लगाऊ
लाल हरा नीला पीला
साली कोई भी लगाओ
जीजा जी, पर मुंह काला
मत करना

जीजा अपनी साली के साथ चैटिंगकर रहा था
जीजा – वाह तुम तो अपनी बहिन से भी
ज्यादा सुन्दर हो..
साली – जीजू आप बड़े वो हो..
जीजा-अच्छा ये तो बताओ तुम इतनी
सुंदर कैसे हो?
आखिर क्या use करती हो?
साली – फोटोशॉप
जीजा बेहोश
यह भी पढ़े : – Funny Jokes: वकील- हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द क्या थे? पत्नी- मेरा चश्मा कहां है हिना?…..पढ़े मजेदार चुटकुले

यादि आप सोचते
हैं कि काश आपकी शादी
आपकी साली से हुई होती.
तो यकीन मानिए आपके साडू
भाई भी बिलकुल ऐसा ही
सोचते होंगे..

यह भी पढ़े : –
सोनू चुपके से अपनी
साली को किस कर रहा था।
सोनू – तुम तो अपनी बहन से भी सुंदर हो।
साली – झूठ मत बोलो जीजु…
सोनू – नहीं मैं सच बोल रहा हूँ…
साली – अच्छा मेरे वो तो बोल रहे थे-
“तुम्हारी दीदी ही ज्यादा सुंदर है।”