jija saali साली: जीजा जी, पांच साल मे 7 बच्चे…… क्या कर रहे हो आप? पड़े मजेदार जीजा साली के प्यार भरे चुटकुले जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे
jija saali साली: जीजा जी, पांच साल मे 7 बच्चे…… क्या कर रहे हो आप? पड़े मजेदार जीजा साली के प्यार भरे चुटकुले
साली: जीजा जी, पांच साल मे 7 बच्चे…… क्या कर रहे हो आप?
जीजा: अरे आप ही लोगों ने तो बोला था कि बेटा मेरी बेटी को कभी खाली पेट मत रखना,
देख लो एक भी महीना खाली पेट नहीं है।

यह भी पढ़े : – Chintu Funny Jokes : दांत का डॉक्टर- आपका दांत निकालना पड़ेगा क्योंकि ये सड़…..पढ़े मजेदार चुटकुले
जीजा अपनी साली के साथ चैटिंगकर रहा था :
जीजा – वाह तुम तो अपनी बहन से भी ज्यादा सुन्दर हो..
साली – जीजू आप बड़े वो हो..
जीजा – अच्छा ये तो बताओ तुम इतनी सुंदर कैसे हो ?
आखिर क्या use करती हो ?
साली – फोटोशॉप ? ?
जीजा बेहोश ?

साली को देखकर जीजा ने ना जाने क्या सोचा…
और मन ही मन सास ससुर से पूछ डाला….
सुनो ससुर जी…
आपके यहां रसगुल्ला था तो हमें दहीबड़ा क्यों पकड़ा दिया।
बेचारा जीजा
यह भी पढ़े : – Baap beta jokes : बाप नंबरी बेटा 10 नंबरी , ये चुटकुले पढ़ते ही नहीं रुकेंगे आपकी हसी के ठहाके….

लड़की – सर मेरी तबियत बहुत खराब हो रही हैं,
कोई मेरा ख्याल सही से नहीं रखता।
डॉक्टर – फेसबुक और व्हाट्सएप पर सुबह शाम खाने के बाद,
दो फोटो डालो, बिना एडिट की हुयी।

डॉक्टर – रात में टेंशन लेकर नही सोना चाहिये ।
मरीज – तो क्या मायके भेज दें..?