Jija Saali Jokes: साली- जीजा जी आप अगले जन्म में क्या बनोगे , मजेदार चुटकुले पड़ हस-हस के हो जाओगे लोट-पॉट जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
Jija Saali Jokes: साली- जीजा जी आप अगले जन्म में क्या बनोगे , मजेदार चुटकुले पड़ हस-हस के हो जाओगे लोट-पॉट
एक आदमी काम पर से थक हार कर घर आया।
पत्नी ने पानी का गिलास दिया,
तभी बेटा मार्कशीट लेकर अपने पिता के पास पहुंचा।
साइंस- 39, इंग्लिश- 46, मैथ्स- आगे कुछ पढऩे से पहले आदमी- ये माक्र्स आए हैं, गधे शर्म नहीं आती?
नालायक है तू नालायक।
पत्नी- अरे आप सुनो तो…
आदमी- तू चुप बैठ।
तेरे लाड़-प्यार ने ही बिगाड़ा है इसे नालायक,
अरे तेरा बाप दिन भर मेहनत करता है और तू ऐसे नंबर लाता है।
लड़का चुपचाप गर्दन नीचे किए।
पत्नी- अरे सुनो तो…
आदमी- तू चुप कर. एक शब्द भी मत बोल, आज बताता हूं इसे।
पत्नी इस बार तेज आवाज में- अरे सुनो पहले।
सुबह अलमारी साफ करते वक्त मिली थी, ये आपकी मार्कशीट है।
फिर भयानक सन्नाटा।

यह भी पढ़े : – भाभी जी और देवर के चटपटे चुटकुले पड़ हसी के मारे हो जाओगे लोटपोट
साली- जीजा जी आप अगले जन्म में क्या बनोगे
जीजा जी -मैं तो काॅकरोच बनूंगा !
साली- काॅकरोच क्यों बनना चाहते हो
जीजा जी- क्योंकि तेरी बहन सिर्फ काॅकरोच से डरती है…
उसके बाद साली साहिबा ने ये बात अपने दीदी को बता दी।
फिर जीजा जी चार दिन से बिस्तर पर हैं

कल पिंकी ने पड़ोसन से मिक्सी मांगी।
पड़ोसन- यहीं आकर यूज कर लो।
दूसरे दिन उसी पड़ोसन ने पिंकी से कहा, जरा अपनी झाड़ू दे दो…
पिंकी- तुम यहीं आकर यूज कर लो।
पड़ोसन बेहोश

यह भी पढ़े : – Pati-Patni Jokes : पति पत्नी के ये बवाल जोक्स पड़ नहीं रुकेंगे आपके हसी के ठहाके
टीचर- भारतीय परिवार के सदस्य एक दूसरे को प्यार करते हैं ,इसका कोई उदाहरण दो।
छात्र- परिवार में बीमार एक होता है और खिचड़ी पूरा घर खाता है।

शादी की 5वीं सालगिरह पर पत्नी पति के सीने से लग के बोली… सुनिए जी,
अगर मुझे कोई भगा के ले जाए तो आप क्या करेंगे?
पति- हट पगली, कैसे सवाल पूछती है
पत्नी- बताओ ना जानू…
पति- मैं बोलूंगा भाई भगा के क्यों ले जा रहे हो, आराम से ले जाओ, मैं रोक थोड़ी रहा हूं