Jija saali jokes : सोनू चुपके से अपनी साली को किस कर रहा था सोनू – तुम तो अपनी बहन से….पड़े मजेदार चुटकुले जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे
Jija saali jokes : सोनू चुपके से अपनी साली को किस कर रहा था सोनू – तुम तो अपनी बहन से….पड़े मजेदार चुटकुले
सोनू चुपके से अपनी
साली को किस कर रहा था।
सोनू – तुम तो अपनी बहन से भी सुंदर हो।
साली – झूठ मत बोलो जीजु…
सोनू – नहीं मैं सच बोल रहा हूँ…
साली – अच्छा मेरे वो तो बोल रहे थे-
“तुम्हारी दीदी ही ज्यादा सुंदर है।”

यह भी पढ़े : – Munna Bhai Joke : मुन्ना – अबे सर्किट Maa को English में Mom कहते है, तो Maa की बड़ी बहन और छोटी बहन को क्या……
एक चालू जीजा अपनी साली से कुछ प्यार
भरी बातें कर रहा था.
जीजा रोमांटिक होकर साली से पूछता है…
जीजा- बताओ, सुहागरात और रात में क्या फर्क है?
साली- सुहागरात में हम केवल अपने पति के साथ सो सकते हैं,
जबकि बाकी रात में किसी के भी साथ ।
जीजा बेहोश।

मुझे ऐसी साली चाहिए जो
मेरे ससुराल पहुँचते ही
जीजू आ गए जीजू आ गए
कहकर 1-2 घण्टे तक मुझसे
लिपटी रहे.

यह भी पढ़े : – Baap Beta Jokes : बाप – बैठा सोफा सोने के लिए नहीं बैठने के लिए होता है बेटा- तो मेरे बाप चप्पल भी मारने…. पढ़े मजेदार चुटकुले
साला (जीजा से)-जीजा जी!
मेरी बहन तो गाय है गाय,
जीजा-फिर साले गौशाला में ही
छोड़ आते,
मेरे साथ क्यों बांध दी…

जब ब्लूड प्रेशर “हाई”
हो तो कुछ देर साली से
बात करें..
और यदि “लो” हो तो
कुछ देर घरवाली से बात करें
तुरंत आराम मिलेगा।