jija saali : जीजा (साली से) में तुम्हे कौन सा रंगा लगाऊ लाल….. पड़े मजेदार चुटकुले जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे
jija saali : जीजा (साली से) में तुम्हे कौन सा रंगा लगाऊ लाल….. पड़े मजेदार चुटकुले
जीजा (साली से)
में तुम्हे कौन सा रंगा लगाऊ
लाल हरा नीला पीला
साली कोई भी लगाओ
जीजा जी, पर मुंह काला
मत करना

यह भी पढ़े : – Jokes : पिंटू- घोड़ी पर दूल्हा ही क्यों बैठता है दुल्हन क्यों नहीं? …..पढ़े मजेदार जोक्स
भिखारी ने घर के बाहर से आवाज़ लगायी….
भिखारी- बाबूजी रोटी मिलेगी.?
घर के अंदर से आवाज आई- बाउजी बीवी घर पर नहीं है….!
भिखारी- चुम्मा नहीं माँगा साले….!
घर से रोटी तो तू भी दे सकता….!!

साली (जीजा से) – जीजू-जीजू आपने कभी सोचा है कि लोफर
और ऑफर में क्या अंतर है?
चालबाज जीजा : देखो साली साहिबा,
अगर तुम मुझे प्यार करने को बोलोगे तो वह मेरे लिए
ऑफर कहलाएगा
और मैं प्यार करने के लिए कहूं तो आप मुझे ‘लोफर’ कहोगी।
यह भी पढ़े : – Funny jokes : टीचर- राजू से -बताओ, तुम इतिहास पुरूष में सबसे ज्यादा किससे नफरत करते हो ?….पड़े मजेदार चुटकुले

ज्योतिष पप्पू से – तुम्हारी हस्तरेखा कहती है कि….
तुम्हारें घर के नीचे बहुत धन है.?
लेकिन किंतु ये तुम्हारे हाथ कभी भी आएगा.!
पप्पू ज्योतिष से- बिलकुल सहीं कहा ज्योतिष जी…..!
मेरे फ्लैट के ठीक नीचे बैंक हैं….!!