Jija-Saali : साला (जीजा से)-जीजा जी! मेरी बहन तो गाय है गाय, जीजा-फिर साले गौशाला में…..पड़े मजेदार जोक्स जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
Jija-Saali : साला (जीजा से)-जीजा जी! मेरी बहन तो गाय है गाय, जीजा-फिर साले गौशाला में…..पड़े मजेदार जोक्स
साला (जीजा से)-जीजा जी!
मेरी बहन तो गाय है गाय,
जीजा-फिर साले गौशाला में ही
छोड़ आते,
मेरे साथ क्यों बांध दी…

जब ब्लूड प्रेशर “हाई”
हो तो कुछ देर साली से
बात करें..
और यदि “लो” हो तो
कुछ देर घरवाली से बात करें
तुरंत आराम मिलेगा।
यह भी पढ़े : – Jija saali jokes: जीजा साली से में तुम्हे कौन सा रंगा लगाऊ…. पढ़े मजेदार जीजा-साली के चुटकुले

मास्टर: साली आधी घरवाली,
इस मुहावरे का अर्थ क्या है?
पप्पूः ये वो स्कीम है जो दूल्हे
को शादी के समय बताई जाती है
लेकिन दी कभी नहीं जाती.

साली और घरवाली में बस
इतना अंतर हे
एक जूते छुपाती है और
एक जूते मारती है

शादी में साली जूतों की जगह
जीजा का मोबाईल छुपाए
जीजा साली को 500 की जगह 50,000 भी देगा।
सोच बदलो, आमदनी बढाओ।