Saturday, September 30, 2023
HomeCrime Newsजेनिफर मिस्त्री ने कहि जेठालाल और बबिता जी से जुडी कुछ बात, भिड़े...

जेनिफर मिस्त्री ने कहि जेठालाल और बबिता जी से जुडी कुछ बात, भिड़े को पता था रोशन भाभी का सच

जेनिफर मिस्त्री ने कहि जेठालाल और बबिता जी से जुडी कुछ बात, भिड़े को पता था रोशन भाभी का सच

TMKOC : तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वालीं जेनिफर मिस्त्री ने हाल के इंटरव्यू में भिड़े यानी मंदार चंदवादकर को लेकर एक नई बात बताई है. साथ ही जेनिफर मिस्त्री ने दिलीप जोशी (Dilip Joshi) और मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) पर भी बात की है. 

Jennifer Mistry Bansiwala Interview: तारक मेहता का उल्टा चश्मा कंट्रोवर्सी के जाल में उलझता ही जा रहा है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry) ने हाल में एक इंटरव्यू दिया है, जहां उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि भिड़े यानी मंदार चंदवादकर को उनके सेक्शुअल हैरेसमेंट वाली बात सबसे पहले पता थी, लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं किया. जेनिफर मिस्त्री ने अपने इंटरव्यू में जेठालाल यानी दिलीप जोशी (Dilip Joshi) और बबिता जी यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) को लेकर भी बात की है. 

रोशन भाभी ने कहि भिड़े के बारे में ये बात

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में रोशन भाभी का किरदार निभाने वालीं जेनिफर मिस्त्री ने हाल में सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में कई नई बातें बताई हैं. जेनिफर मिस्त्री ने भिड़े यानी मंदार चंदवादकर (Mandar Chandwadkar) पर बात करते हुए कहा,’ जब उन्होंने खिलाफ में बात बोली तो वह चौंक गई थीं कि यह ऐसे कैसे बोल सकता है, वही था जो सारी बात जानता था, जब से शो शुरू हुआ उसके एक-दो साल बाद से हमारी और उसकी वाइफ सबकी अच्छी जमने लगी थी. जेनिफर ने साथ ही बताया, सेक्शुअल हैरेसमेंट वह करने वाली हैं, सबसे पहले मंदार को पता चला था.’ 

भिड़े को पता थी रोशन भाभी के हैरेसमेंट वाली बात!

जेनिफर (Jennifer Mistry Controversy) ने कहा, ‘वह पहले केस नहीं करने  वाली थीं लेकिन फिर कुछ चीजों के बाद उन्होंने एक बिना साइन किया हुआ ड्राफ्ट व्हॉट्सएप पर सोहेल को भेजा सिर्फ डराने के लिए. उसके बाद मंदार के कई फोन और मैसेज आए. और जब बात हुई तो मंदार ने कहा, तुम सेक्शुअल हैरेसमेंट करने वाली हो, शो के बारे में तो सोचो.’ 

जेनिफर ने बताया कि ‘उन्होनें जवाब में कहा शो चलता रहेगा, मेरी दुआएं हैं भाई लेकिन फैक्ट अपनी जगह है. तुम्हें हर चीज मालूम है, सिंगापुर में क्या हुआ वो भी तुम्हें मालूम है.’ जेनिफर ने अपने इंटरव्यू में बताया, ‘सिंगापुर में जो हुआ था वह मंदार को मालूम था, लेकिन उसने कुछ नहीं किया…’ जेनिफर ने साथ ही बताया, ‘उन्हें पता था मंदार उनका साथ नहीं देगा वो उसका नेचर है वह किसी के लफड़े में नहीं पड़ता है. वो बहुत बैलेंस्ड टाइप है.’ 

जेठालाल-बबिता जी को लेकर कही ये बात!

जेनिफर मिस्त्री ने अपने इंटरव्यू में जेठालाल यानी दिलीप जोशी (Dilip Joshi) पर बात करते हुए कहा, उन्हें लास्ट दो सालों में दिलीप जोशी के साथ खूब मजा आता था. वह कुछ भी फनी करती थीं तो जाकर सर (दिलीप जोशी) को बताती थीं. जेनिफऱ ने कहा, उन्हें मजा आता था सर को हंसाने में…दिलीप जोशी उन्हें आए दिन वेब सीरीज सजेस्ट करते थे, फिर देखने के बाद मजेदार डिस्कशन करते थे. जेनिफर ने कहा, उनके साथ बहुत स्वीट रिलेशन रहा है, वह पूरी यूनिट का सोचते हैं. 

जेनिफर ने इंटरव्यू में बबिता जी यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) को लेकर भी अपनी बात कही है. जेनिफर ने कहा, मुनमुन के साथ मेरी बहुत अच्छी दोस्ती थी. जेनिफर ने बताया, जब उनकी बेटी पैदा हुई थी तो सबसे पहले मुनमुन को बताया था. एक समय था जब वह मेरे सबसे क्लोज थीं फिर एक समय के बाद उनका अलग सर्कल हो गया.

यह भी पढ़िए :- बबिता जी ने कहा उसने मेरे पेंट में भी हाथ डाला और मेरी ब्रा की स्टेप भी खोलने की कोशिस की

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group