Monday, June 5, 2023
HomeLIFE STYLEJawed Habib : अगर आप भी अपने बालो को चमदर और मुलायम...

Jawed Habib : अगर आप भी अपने बालो को चमदर और मुलायम रखना चाहते है तो यह नुस्खा अपनाये…..

Jawed Habib : अगर आप भी अपने बालो को चमदर और मुलायम रखना चाहते है तो यह नुस्खा अपनाये…..

Jawed Habib जाने-माने हेयर स्टाइलिस्ट हैं जो बालों से जुड़े कई तरह के टिप्स भी देते हैं. जावेद हबीब के बताए तरीकों से आपके बाल भी घने, चमकदार और खूबसूरत बन सकते हैं.

Hair Care :- जावेद हबीब ऐसा नाम हैं जिनका हेयर केयर की दुनिया में रुतबा भी है और अलग पहचान भी. चाहे लड़के हों या लड़कियां सभी अपने बालों को चमकदार और हेल्दी बनाना चाहते हैं लेकिन अक्सर ही यह इच्छा सिर्फ इच्छा बनकर ही रह जाती है और सच नहीं हो पाती. इसका कारण आमतौर पर धूल, धूप और पसीने से बालों पर पड़ने वाला असर और बालों की सही तरह से देखरेख ना कर पाना होता है. आप भी इसी तरह की दिक्कत से परेशान हैं तो जानिए जावेद हबीब के बताए कुछ आयुर्वेदिक नुस्खे और टिप्स जो बालों को चमकदार, घना, मुलायम और सेहतमंद बनाने का काम करते हैं. 

जावेद हबीब के बालो के टेप्स

गिरते बालो के लिए

अगर आपके बाल गिर रहे हैं और कमजोर होते जा रहे हैं तो आप कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं. कैस्टर ऑयल को आपको हफ्ते में एक बार अपने बालों की जड़ों में लगाना है. इस तेल को 10 मिनट बालों पर लगाए रखने के बाद शैंपू से धो लें. आपके कमजोर बालों में मजबूती आने लगेगी और बालों का गिरना कम होगा. 

यह भी जानिए :- HERO BIKE 2023 : Hero Karizma मार्केट में आते ही मचाएगी धमाल देखते ही हो जाओगे दीवाने

सरसो का तेल

सरसों का तेल भी बालों के लिए बेहद अच्छा होता है. जावेद हबीब के अनुसार यह तेल बालों को मुलायम बनाता है और डैंड्रफ कम करने में असरदार है. इस तेल से बालों का झड़ना भी कम होता है. इसे शैंपू से पहले बालों में लगाया जा सकता है. 

देखे वायरल वीडियो

तेल कैसे लगाए

जावेद हबीब के अनुसार उम्र बढ़ने के साथ ही बाल भी बदलना शुरू हो जाते हैं. ऐसे में बालों का ज्यादा ख्याल रखना जरूरी है. इसके लिए रोजाना तेल लगाएं और बालों को छोटा कटवाएं. 

डेंड्रफ के लिए क्या करे

डैंड्रफ की दिक्कत दूर करने के लिए अगर आप बालों पर एंटी-डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल करते हैं तो जावेद हबीब के अनुसार आपको इस तरह के शैंपू का इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार से ज्यादा नहीं करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि एंटी-डैंड्रफ शैंपू ज्यादा इस्तेमाल करने पर बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. 

यह भी देखे

शेम्पू को ऐसे लगाए

जावेद हबीब का कहना है कि आपको अपने शैंपू में हल्का पानी मिलाकर बालों पर लगाना चाहिए. इसके अलावा बालों को शैंपू करने से 10 मिनट पहले बालों में तेल लगाएं. ऐसा करने से बालों में चमक आती है और बाल मजबूत भी बनते हैं. 

यह भी पढ़े :- Urvashi Rautela ने 200 करोड़ के नेकलेस पर ट्रोल होने पर तोड़ी चुप्पी, दिया करारा जवाब……

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group