Thursday, September 21, 2023
HomeAutomobileJAWA को रस्ते लगाने आ रही Royal Enfield की आतंकी बाइक Bobber,...

JAWA को रस्ते लगाने आ रही Royal Enfield की आतंकी बाइक Bobber, पॉवरफुल इंजन और धाकड़ फीचर्स से मचाएगी बवाल

Royal Enfield: JAWA को रस्ते लगाने आ रही Royal Enfield की आतंकी बाइक Bobber भारतीय बाजार में मीटियर 350, Classic 350, Himalayan, सुपर मीटियर 650, इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 जैसे मॉडलों के साथ मिड वेट बाइक सेगमेंट में लगातार आगे बढ़ रही है. साथ ही अपनी बाजार हिस्सेदारी को और बढ़ाने के उद्देश्य से, कंपनी ने कम से कम 13 नई बाइक की योजना बनाई है जो अगले कुछ वर्षों में देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. नई मोटरसाइकिलों को धीरे धीरे करके अगले 3-4 सालों में प्रति वर्ष चार मॉडलों को पेश किया जाएगा. इनमें 350cc प्लेटफॉर्म पर आधारित दो नई बाइक, 450cc प्लेटफॉर्म पर पांच बाइक और 650cc प्लेटफॉर्म पर छह नए मॉडल शामिल होंगे.

Royal Enfield Bobber: के डिजाइन की बात करे तो

Royal Enfield Bobber के डिजाइन की बात करे तो Royal Enfield न्यू जेनरेशन बुलेट 350 और एक नया 350 Bobber लाने वाली है. Royal Enfield 350cc बॉबर, क्लासिक 350 का हल्का और अधिक किफायती वर्जन होगा. पहले इस बाइक को सिंगल-पीस सीट के साथ देखा गया था, जबकि नई तस्वीरों में इसके टेस्टिंग मॉडल को दो-सीट सेट के साथ देखा गया है.कैंटिलीवर पिलियन सीट को रियर फेंडर के ठीक ऊपर लगाया गया है. कंपनी की अन्य बाइक की तुलना में नए Royal Enfield 350 Bobber का सबफ़्रेम छोटा है. यह सामने से बिल्कुल Classic 350 के समान दिखती है, पिछला भाग केवल रियर शॉक अब्जॉर्वर माउंट तक फैला है. 350 Bobber में के हैंडलबार काफी ऊंचे हैं. इसमें गोल हेडलैंप, फ्यूल टैंक और श्राउडेड टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन जैसे डिज़ाइन एलिमेंट्स Classic 350 से मिलते हैं. 

यह भी पढ़े- मार्केट पर कब्ज़ा करने पहुंची HONDA की NEW 125cc बाइक, पावरफुल इंजन और धांसू फीचर्स से फुल पैसा वसूल

Royal Enfield Bobber: के पॉवरफुल इंजन की बात करे तो

Royal Enfield Bobber: के पॉवरफुल इंजन की बात करे तो New Royal Enfield Bobber में 349cc, सिंगल-सिलेंडर, Air-Cold इंजन मिलेगा, जो लगभग 20bhp की पॉवर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. Classic 350 और मेट्योर 350 में भी इसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है. 

यह भी पढ़े- गरीबो के लिए वरदान बनेगी BYD Electric कार 400KM की तूफानी रेंज और धांसू फीचर्स के साथ, TATA के छुड़ाएगी छक्के

Royal Enfield Bobber: का किससे होगा मुकाबला

Royal Enfield Bobber 350 का सीधा मुकाबला की बात करे तो JAWA 42 Bobber और JAWA PERAK से होगा, जिनकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 2 लाख रुपये है. Royal Enfield के नए 350cc बॉबर की कीमत Classic 350 के समान होने की उम्मीद है, जो 1.90 लाख रुपये से 2.21 लाख रुपये के एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group