Saturday, September 30, 2023
HomeAutomobileजापान से उतर रही Toyota की इलेक्ट्रिक कार, 10 मिनट चार्ज होकर...

जापान से उतर रही Toyota की इलेक्ट्रिक कार, 10 मिनट चार्ज होकर दौड़ेगी 1200 किमी

Toyota’s Mobility Roadmap: जापान से उतर रही Toyota की इलेक्ट्रिक कार, 10 मिनट चार्ज होकर दौड़ेगी 1200 किमी जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा सॉलिड-स्टेट बैटरी से चलने वाली ईवी पर काम कर रही है, यह इलेक्ट्रिक कार करीब 1,200 km की रेंज देने में सक्षम होगी. इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में सिर्फ 10 मिनट ही लगेंगी. यानी, यह 10 मिनट की चार्ज होकर 1,200 किमी चल सकेगी, जो बहुत कमाल की बात होगी. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है.

यह भी पढ़े- DESHI JUGAAD: इस जुगाड़ के सामने ऑटो रिक्शा भी फेल, बाइक को ही बना डाला 8 सीटर कार, इसे देख घूम जायेगा दिमाग देखे…

2026 तक EV को पेश करने की भी योजना बना रही है

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Toyota ने अपने नए प्रौद्योगिकी रोडमैप की जानकारी साझा की है. उसने सॉलिड-स्टेट बैटरी वाली EV के बारे में बताने के साथ ही और भी कई जानकारियां दी हैं. कंपनी ने बताया कि वह 2026 तक अपनी अगली पीढ़ी के EV के लिए उच्च-प्रदर्शन लिथियम-आयन बैटरी पेश करने की भी योजना बना रही है, यह बैटरी फास्ट चाजिंग के साथ लगभग 1,000 किमी की रेंज देगी.

क्या कहा Toyota ने जानिए

Toyota ने कहा,अगली पीढ़ी की बैटरी और सोनिक टेक्नोलॉजी के एकीकरण जैसी प्रौद्योगिकियों के माध्यम से हम 1,000 किमी की वाहन क्रूजिंग रेंज हासिल करेंगे.” बता दें कि पिछले साल मर्सिडीज-बेंज ने अपनी लंबी दूरी की ‘विजन ईक्यूएक्सएक्स’ कॉन्सेप्ट कार का अनावरण किया था, जिसने पूरी तरह से चार्ज बैटरी पर 1,000 km से अधिक की यात्रा की थी, जो एक बार चार्ज करने पर EV द्वारा तय की गई अब तक की सबसे लंबी दूरी है.

यह भी पढ़े- रफ़्तार के शौकिनो के लिए देश की 5 सबसे सस्ती ड्यूल चैनल ABS वाली बाइक्स, देखे प्राइस

अब की बात करे तो पूरी दुनिया के लोग इलेक्ट्रिक कारो पर ज्यादा ध्यान दे रहे है और इलेक्ट्रिक कारों के लिए नई-नई तकनीकों पर काम हो रही है. सबसे बड़ी समस्या रेंज और बैटरी को लेकर है. ऐसे में कंपनियां लंबी दूरी तय कर सकने वाली बैटरी और टेक्नोलॉजी लाने की कोशिश में हैं. टोयोटा भी इसी पर काम कर रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group