Janhvi Kpaoor ने पहनी ऐसी कट-आउट ड्रेस जिसे देख फैंस की फटी रह गयी आँखे और कहा “ये तो उर्फी की… जाह्नवी कपूर(Jhanvi Kapoor) अपनी फैशन सेंस की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। कम उम्र में उन्होंने एक खास मुकाम हासिल किया है। उन्हें फैशन डिवा भी कहा जाता है और वह अपने स्टाइल की वजह से लोगों का दिल जीत लेती हैं। वह अपनी जिम स्टाइल की वजह से भी लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं।
Janhvi Kpaoor ने पहनी ऐसी कट-आउट ड्रेस जिसे देख फैंस की फटी रह गयी आँखे और कहा “ये तो उर्फी की…
Janhvi Kpaoor ने पहनी ऐसी कट-आउट ड्रेस जिसे देख फैंस की फटी रह गयी आँखे और कहा “ये तो उर्फी की…बता दें कि जाह्नवी कपूर(Jhanvi Kapoor) ने एक अवार्ड शो में ग्रीन कलर के आउटफिट में एंट्री मारी, जिसके बाद जिसने भी एक्ट्रेस को देखा वह देखता ही रह गया। वह अपनी बॉडी को फ्लांट करती नजर आईं। उनके इस तरह के ड्रेसिंग की वजह से लोग उनकी तुलमा उर्फी जावेद से कर रहे हैं।
Janhvi Kpaoor बला की खूबसूरत लगीं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस के स्लीवलेस ड्रेस में कमर के दोनों तरफ कट्स के डिजाइन बने थे। जो सबका ध्यान अपनी तरप खींच रहे थे । वहीं उनके ड्रेस के फ्रंट पर थाई-हाई स्लिट भी दिया गया था। जिसमें वह अपने फिगर और टोन्ड लेग्स को फ्लांट करती नजर आईं। उनका ये ड्रेस पीछे से बैकलेस था। भले ही एक्ट्रेस की तुलना उर्फी जावेद से की गई हो लोकिन वह बला की खूबसूरत लग रहीं थीं। उन्होंने अपन् लुक को कंपलीट करने के लिए एपन हेयर रखा था। और न्यूड लिपस्टिक लगाई थी। जिसमे वह कहर ठाह रही थी।
यह भी पढ़े : – अकाल मृत्यु को निमंत्रण देता है इस दिशा में बैठकर भोजन करना, जाने भोजन करने की सही दिशा
Janhvi Kpaoor ने पहनी ऐसी कट-आउट ड्रेस जिसे देख फैंस की फटी रह गयी आँखे
Janhvi Kpaoor In Green Outfit: एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का अंदाज देख फैंस दिवाने हो जाते हैं. एक्ट्रेस के लुक्स, उनकी स्टाइल और उनका काल्म नेचर फैंस को रास आता है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी शानदार परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत लेती हैं. जाह्नवी ने हाल ही में ग्रीन आउटफिट में अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं जो वायरल हो रही हैं.
जाह्नवी कपूर लगता है अपने लेटेस्ट फोटोशूट में नेचर को सपोर्ट करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर के क्रॉप टॉप लॉन्ग गाउन में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने अलग-अलग पोज में कई सारी फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है और वे मिनिमल मेकअप में नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस का ये ग्रीन आउटफिट देख कमेंट बॉक्स में फैंस ग्रीन हार्ट शेयर करते नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने खुद भी कैप्शन में ग्रीन हार्ट शेयर किया है. फोटोज पर उनके खास दोस्त और कई इवेंट में उनके साथ नजर आने वाले ओरी ने भी रिएक्ट किया है. ओरी ने उनकी इस पोस्ट पर एक नए पौठे का स्टीकर शेयर किया है. कमेंट से तो ऐसा ही लग रहा है कि जाह्नवी के इश खास दोस्त को भी एक्ट्रेस का ये अंदाज पसंद आया है.

यह भी पढ़े : – Sourav Ganguly: की बेटी है बेहद खूबसूरत सना की हॉटनेस के आगे बॉलीवुड की स्टार भी है फ़ैल बोल्डनेस देख मचल जाएगा आपका भी दिल
जाह्नवी की इन फोटोज को एक दिन में ही 8 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक कर दिया है. फोटोज पर फैंस भी कमेंट कर रहे हैं और जाह्नवी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. जाह्नवी कपूर की खास दोस्त समायरा संधू और शनाया कपूर ने भी एक्ट्रेस की फोटोज पर रिएक्ट किया है. एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- काश मेरा फिगर आपके जैसा होता. एक दूसरे शख्स ने लिखा- आप काफी गॉर्जियस लग रही हैं.

इन प्रोजेक्ट्स में आएंगी नजर
बता दें कि जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर अपने नए फोटोशूट्स की फोटोज शेयर करती रहती हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो वे पिछली बार फिल्म मिली में नजर आई थीं. इसके अलावा मौजूदा समय में एक्ट्रेस के नाम तीन फिल्में हैं. वे बवाल, मिस्टर एंड मिसेज माही और एनटीआर 30 में नजर नजर आऐंगी.