Jan Dhan Yojana: जीरो बेलेंस होने पर भी आप निकल सकते 10 हजार रूपए, जानिए कौन होगा स्कीम का पात्र
इस योजना में कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. जिनमें दुर्घटना बीमा, ओवरड्रॉफ्ट फैसेलिटी, डेबिट कार्ड,चेक बुक आदि शामिल हैं.
पीएम जन धन योजना : केंद्र सरकार देशवासियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कई तरह की योजना चला रही है. केंद्र की मोदी सरकार ने साल 2014 में प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत की थी. इस योजना को देशवासियों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने के साथ-साथ एक किफायती वित्तीय सेवाओं का लाभ देने के मकसद से शुरू किया गया था. जन धन योजना के तहत आप ज़ीरो बैलेंस बैंक खाता खुलवा सकते हैं. इस योजना में कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. जिनमें दुर्घटना बीमा , ओवरड्रॉफ्ट फैसेलिटी , डेबिट कार्ड ,चेक बुक आदि शामिल हैं.
ज़ीरो अकाउंट बैलेंस पर 10 हजार रुपये की लोन फैसिलिटी
प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) में एक सबसे खास सुविधा यह है कि जिन लोगों ने जन धन खाता (Jan Dhan Account) खुलवाया है, उन्हें ज़ीरो अकाउंट बैलेंस पर भी 10 हजार रुपये तक के लोन की सुविधा दी जाती है. जिसे ओवरड्रॉफ्ट फैसेलिटी (Overdraft Facility) कहा जाता है. यह एक तरह की लोन फैसिलिटी (Loan Facility) ही होती है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आप कैसे इस योजना के तहत अकाउंट में बैलेंस नहीं होने के बाद भी 10,000 रुपये तक के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
इस तरह उठा सकते हैं लाभ
कोई भी व्यक्ति जिसने जन धन खाता (Jan Dhan Account) खुलवाया है, वह ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का लाभ उठा सकता है. इस योजना के तहत अकाउंट होल्डर को पहले 5 हजार रुपये की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का फायदा मिलता था, जिसकी लिमिट को अब बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दिया गया है. इसके जरिये आप लोन की राशि को आसानी से एटीएम कार्ड या यूपीआई के जरिये विड्रॉल कर सकते हैं. हालांकि, इसमें 10 हजार रुपये तक की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का लाभ जन धन खाता खुलवाने के 6 महीने के बाद दिया जाता है.

जानें किन खाताधारकों को मिलेगा यह फायदा
अगर आसान शब्दों में कहें तो इस योजना के तहत 10 हजार रुपये की लोन फैसिलिटी का लाभ उन अकाउंट होल्डर को दिया जाता है जिनका अकाउंट (PM Jan Dhan Account) 6 महीने पुराना है. वहीं, अगर आपका जन धन खाता 6 महीने पुराना नहीं हैं तो आप केवल 2 हजार रुपये तक की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का लाभ उठा सकते हैं.
जन धन योजना के तहत ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का लाभ उठाने के लिए अधिकतम उम्र सीमा 65 साल तय की गई है. जब आप जन धन खाते के जरिये ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का लाभ लेते हैं तो आपको लोन की राशि पर रोजाना के हिसाब से ब्याज चुकाना पड़ता है. लेकिन अगर आप अकाउंट में फिर से लोन की राशि जमा कर देते हैं तो उस जमा रकम पर ब्याज नहीं लगता है.
यह भी देखिये :- funny wadding video : दुल्हन को स्टेज पर अचानक हुआ कुछ ऐसा जिसे देख कर हर कोई रह गया हैरान देखिये वायरल वीडियो
इस तरह खुलवाएं Jan Dhan अकाउंट
इस योजना के तहत आप किसी भी पब्लिक सेक्टर बैंकों (PSB) या फिर प्राइवेट बैंक में भी अपना जन धन अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसक लिए न्यूनतम उम्र 10 साल निर्धारित की गई है. इस अकउंट को खुलवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना अनिवार्य है. इतना ही नहीं आप अपने किसी भी पुराने सेविंग अकाउंट को जन धन अकाउंट में बदल सकते हैं. इसके लिए आपके अपने बैंक मैनेजर से संपर्क करना होगा.