दो साल में 21 रूपए से 128 पार पहुंचा इस कंपनी का शेयर, निवेशकों को बनाया लखपति

दो साल में 21 रूपए से 128 पार पहुंचा इस कंपनी का शेयर, निवेशकों को बनाया लखपति

jamna auto industries share : दो साल में एक शेयर ने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। इस शेयर की कीमत कभी 21 रूपए के करीब थी जो अब बढ़कर 128 रूपए के पार हो गई है। इस शेयर ने निवेशकों को अब तक 500 फीसदी का रिटर्न दिया है।

बीते दो साल हर किसी के लिए मुश्किलों से भरे रहे। लेकिन इस बीच भी कुछ ऐसे शेयर रहे जिन्होंने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। ऐसे में चलिए जानते हैं किस शेयर ने निवेशक को तगड़ा रिटर्न दिया है।

दरअसल जिस शेयर की हम बात कर रहे है वह जमाना आटो इंडस्ट्री का शेयर (jamna auto industries share) है। इस शेयर की कीमत 24 मार्च 2020 को 21 रूपए के करीब थी। जो 6 जुलाई 2020 को 128 रूपए के लेवल पर पहुंच गई। यानी कि पिछले दो साल में इस शेयर ने निवेशकों को 500 फीसदी का रिटर्न दिया।

ऐसे में यदि किसी ने इस शेयर में 24 मार्च 2020 को 1 लाख रूपए निवेश किए होते तो वह बढ़कर 6 जुलाई 2022 में 6.11 लाख रूपए हो गए होंगे। बताते चले कि जमाना आटो इंडस्ट्री लिमिटेड (jamna auto industries share) कंपनी गाड़ियों से जुड़े इक्वीपमेंट तैयार करती है। 4 जुलाई 2022 तक इस शेयर का पिछला 52 सप्ताह का उच्चतम लेवल एनएसई में 135.35 रूपए रहा है। जबकि न्यूनतम 78.60 रूपए रहा है।

Also Read- Malaika Arora ने ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहन बिखेरा हुस्न का जलवा, यूजर ने लिखा अच्छे कपड़े पहने प्लीज

Also Read- Manushi Chhillar ने लेटेस्ट तस्वीरों से लूटी महफिल, तस्वीरें देख कुछ पल के लिए ठहर जाएंगी निगाहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *