Saturday, December 9, 2023
HomeDesh-VideshItaly में पानी के नीचे मिला अद्भुद प्राचीन मंदिर, जहा भारत के...

Italy में पानी के नीचे मिला अद्भुद प्राचीन मंदिर, जहा भारत के इस देवता की होती थी पूजा अर्चना

Italy में पानी के नीचे मिला अद्भुद प्राचीन मंदिर, जहा भारत के इस देवता की होती थी पूजा अर्चना नबातियन सभ्यता के दौरान दसहरा देवता को पहाड़ों का देवता कहा जाता है. पुरातत्वविदों को मंदिर के अवशेषों के साथ दो प्राचीन और बेहद खूबसूरत रोमन मार्बल भी मिले हैं. बताया जाता है कि फरात नदी से रेड सी तक फैला हुआ नबातियन साम्राज्य, रोमन साम्राज्य का मित्र साम्राज्य था. उस समय नबातियन साम्राज्य की राजधानी पेट्रा था, जो अरेबियन पैनिनसुला के रेगिस्तानी इलाके में स्थित था. पॉज्जुओली बंदरगाह तक फैला हुआ नबातियन साम्राज्य, उस समय रोमन मेडिटेरेनियन का सबसे बड़ा कमर्शियल पोर्ट भी हुआ करता था इटली के पुरातत्वविदों को साउथ इटली के पॉज्जुओली पोर्ट के नजदीक पानी के नीचे डूबे एक अति प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले हैं. इस मंदिर के अवशेषों को देखकर हर कोई दंग है. इस मंदिर के हिस्सों की पड़ताल के दौरान ये पता चला है कि यहां मिली चीजें और मंदिर के अवशेष नबातियन सभ्यता से जुड़े मंदिर के हैं. 

Italy में पानी के नीचे मिला पहाड़ों के देवता का अद्भुद प्राचीन मंदिर

हेरिटेज डेली’ में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक नबातियन देवता दसहरा को समर्पित है. नबातियन सभ्यता में दसहरा को पहाड़ों का देवता भी कहा जाता था. मंदिर के अवशेषों के साथ खोजकर्ताओं को दो प्राचीन रोमन मार्बल की खूबसूरत वेदियां भी मिली हैं. रोमन काल के दौरान, नबातियन साम्राज्य रोम का एक सहयोगी था जिसने कभी यूफ्रेट्स से लाल सागर तक फैले एक क्षेत्र पर शासन किया था. रोमन काल में नबातियन साम्राज्य फरात नदी से लाल सागर तक फैला था. जहां के लोग इस देवता की पूजा करते थे.

यह भी पढ़े : – URFI JAVED उटपटांग ड्रेस पहन निकली रोड पर ड्रेस देख महिलाये हुई सर्मसार, फैंस बोले “जेल में डालो इसे”

Italy में पानी के नीचे मिला अद्भुद प्राचीन मंदिर, जहा भारत के इस देवता की होती थी पूजा अर्चना

माता पार्वती यानी भगवान शिव की पत्नी पर्वतराज हिमवान की बेटी हैं. द्वापर युग में तो स्वयं भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर उठाकर अपने भक्तों की रक्षा की थी. जिस तरह आज भी लोग उस पर्वत को बड़ी आस्था से देखते हैं. उसी तरह नबातियन लोग पहाड़ों के देवता की पूजा करते होंगे.

नबातियन सभ्यता के दौरान दसहरा देवता को पहाड़ों का देवता कहा जाता है. पुरातत्वविदों को मंदिर के अवशेषों के साथ दो प्राचीन और बेहद खूबसूरत रोमन मार्बल भी मिले हैं. बताया जाता है कि फरात नदी से रेड सी तक फैला हुआ नबातियन साम्राज्य, रोमन साम्राज्य का मित्र साम्राज्य था.

उस समय नबातियन साम्राज्य की राजधानी पेट्रा था, जो अरेबियन पैनिनसुला के रेगिस्तानी इलाके में स्थित था. पॉज्जुओली बंदरगाह तक फैला हुआ नबातियन साम्राज्य, उस समय रोमन मेडिटेरेनियन का सबसे बड़ा कमर्शियल पोर्ट भी हुआ करता था.

यह भी पढ़े : – SURYA GRAHAN पर इन 5 राशि वालों की खुल जायेगी किस्मत छप्परफाड़ होगी धन की वर्षा

Italy में पानी के नीचे मिला अद्भुद प्राचीन मंदिर, कैसे जलमग्न हुआ मंदिर

उस दौर में पॉज़्ज़ुओली को पुतिओली के नाम से जाना जाता था. ये जगह कैम्पानिया से निर्यात किए जाने वाले सामानों का मुख्य केंद्र थी. नबातियों ने इसी पुतिओली में अपना बेस बनाते हुए अपने संरक्षक देवता को समर्पित एक मंदिर का निर्माण कराया था. ये इलाका एक सक्रिय ज्वालामुखीय क्षेत्र के नजदीक था, माना जाता है जिसकी गतिविधि की वजह से पुतिओली का एक हिस्सा जलमग्न हो गया था.

इटली के सांस्कृतिक मंत्री ने जाहिर की खुशी 

इटली के इस प्राचीन शहर की मिट्टी में दफ्न इतिहास की कुछ और परतें खोल सकती है. इटली के सांस्कृतिक मंत्री ने इस खोज पर खुशी जताते हुए कहा, ‘प्राचीन पॉज्जुओली से एक और खजाना मिला है, जो यहां के सांस्कृतिक, धार्मिक और कमर्शियल महत्व को दर्शाता है.’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group