Isha Ambani Jewellery Tips :Isha Ambani: ईशा अंबानी के इस खूबसूरत ज्वेलरी सेट को देख आँखे चकाचौंद हो जायेगी आपकी नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की प्यारी बेटी ईशा अंबानी एक बिजनेसवुमन(business woman) हैं। लेकिन फैशन के मामले में ईशा अंबानी टॉप 10 अभिनेत्रियों से कम नहीं हैं। ईशा अंबानी को वेस्टर्न और एथनिक दोनों लुक में देखा गया है। ईशा अंबानी बॉलीवुड की हसीनाओ को भी अपनी खूबसूरत अदाओ से देती है मात बॉलीवुड स्टार भी एक नजर से देखते रह जाते है जब ईशा रेडी होकर आती है पार्टी में उन्होंने आनंद पीरामल से शादी की और वह अपनी शादी के हर इवेंट में बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आईं. ईशा अंबानी के महंगे डिजाइनर कपड़ों के साथ-साथ उनकी ज्वैलरी भी बेहद खूबसूरत और डिजाइनर(designer) थी। आइए आज बात करते हैं ईशा अंबानी के गहनों की। आप इन डिजाइन्स से टिप्स ले सकते हैं।

Isha Ambani Jewellery Tips : हीरे के गहने
ईशा अंबानी की शादी के बाद मुंबई के जियो ग्राउंड्स में ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया। इस रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने शिरकत की. आपको बता दें कि ईशा फंक्शन(function) में भी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। रिसेप्शन में ईशा ने क्रीम गोल्डन कलर का लहंगा पहना था।
Isha Ambani Jewellery Tips : इस लहंगे को फैशन ब्रांड ने डिजाइन किया है। एक विदेशी ब्रांड है और इस ब्रांड ने पहली बार ईशा अंबानी के लिए लहंगा डिजाइन किया है। जितनी खूबसूरत ये लहंगा(Kilt) था, उतनी ही इस लहंगे के साथ ईशा अंबानी द्वारा पहनी गई डायमंड ज्वैलरी भी थी।
यह बहुत महंगा था। अगर आप ईशा (Isha)अंबानी की तरह अपने लिए डायमंड ज्वेलरी पहनना चाहती हैं तो आप डायमंड लुक आर्टिफिशियल ज्वेलरी या अमेरिकन डायमंड सेट पहन सकती हैं।

Isha Ambani Jewellery Tips : हीरे और हरे पन्ने
देश के सबसे अमीर शख्स की बेटी ईशा अंबानी(Ambani) एक बार पहने हुए कपड़े कभी नहीं पहनती हैं और उन्हें ज्वेलरी से भी प्यार है। ईशा अंबानी अच्छी तरह जानती हैं कि किसी भी आउटफिट के साथ किस तरह की ज्वेलरी पहननी चाहिए। ईशा अंबानी की ड्रेस लुक देख कर तो अच्छे अच्छे स्टार भी उनकी अदाओ के कायल हो जाते है
इस तस्वीर में उन्होंने बेहद(immensely) खूबसूरत गाउन पहना हुआ है और इसके साथ हीरा और हरे रंग का पन्ना हार पहना हुआ है. इस लुक में ईशा अंबानी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अंदर से कुछ ऐसा दिखता है ईशा अंबानी का 450 करोड़ का लग्जरी बंगला

Isha Ambani Jewellery Tips : फूल के गहने
ईशा अंबानी ने अपने मेहंदी और हल्दी समारोह (Celebration)के लिए असली फूलों के आभूषण पहने। यह काफी डिजाइनर भी था। ईशा ने मल्टी लेयर्ड रानी नेकलेस और फ्लोरल ईयररिंग्स पहनी थी। ईशा अंबानी का हल्दी लुक आउट
इसमें भी वह बेहद खूबसूरत(Beautiful) लग रही थीं। आप भी अपनी मेहंदी या हल्दी की रस्म पर ईशा अंबानी की तरह फ्लोरल ज्वैलरी पहन सकती हैं। शादी के बाद ईशा अंबानी का पहला फोटोशूट

यह भी पढ़े : – किसानों को मालामाल कर देगी अदरक की खेती, एक हेक्टेयर में होगा इतना उत्पादन, जाने तरीका
Isha Ambani Jewellery Tips : लाल मोतियों के आभूषण के साथ हीरा
भाई आकाश अंबानी की शादी में ईशा अंबानी ने गुलाबी रंग का खूबसूरत लहंगा पहना था। इस लहंगे में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस लहंगे के साथ ईशा अंबानी ने डायमंड(Diamond) और रेड बीड्स की ज्वैलरी पहनी थी, उन्होंने एक हाथ में डायमंड चूड़ा और दूसरी तरफ बेहद खूबसूरत घड़ी पहनी थी।

Isha Ambani Jewellery Tips : हरा पन्ना
ईशा अंबानी आकाश अंबानी और श्लोका (shloka)मेहता की शादी में क्रीम और सिल्वर लहंगे के साथ सिल्वर और ग्रीन एमरल्ड ज्वैलरी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।