Friday, September 29, 2023
HomeCRICKET18 साल के इस युवा खिलाड़ी ने 16 गेंदों में 90 रन...

18 साल के इस युवा खिलाड़ी ने 16 गेंदों में 90 रन बनाकर, खोल दिए गेंदबाजों के धागे

एक ओर भारतीय टीम के खिलाड़ी जहां ब्रेक पर हैं, वहीं युवा क्रिकेटर्स अपनी छाप छोड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में 18 साल के युवा खिलाड़ी ने तहलका मचा दिया है. लीग का 7वां मुकाबला पुणेरी बप्पा और ईगल नासिक टाइटंस के बीच खेला गया, जहां 18 वर्षीय ऑलराउंडर ने बल्ले और गेंद से इतिहास रच डाला. इस मैच में ईगल नासिक के अर्शिन कुलकर्णी ने पुणेरी बप्पा के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. पुणे के मैदान पर अर्शिन ने छक्कों की बारिश करते हुए सबसे तेज शतक ठोक दिया.

18 साल के खिलाड़ी ने 16 गेंदों में ही 90 रन बना डाले

आपको बता दे की MPL का सातवां मुकाबला पुणेरी बप्पा और ईगल नासिक के बीच में खेला गया जहां ईगल नासिक के इस बल्लेबाज ने पूरे ही बप्पा के गेंदबाजों की ना सिर्फ जमकर पिटाई की बल्कि मैदान पर ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम को एक बड़े स्कोर पर ले जाने में भी मदद की। बता दें कि 18 साल के खिलाड़ी ने 16 गेंदों में ही 90 रन बना डाले थे जिसमें 13 छक्के और 3 छक्के भी शामिल थे।

यह भी पढ़े- मार्केट में Vivo ला रहा सट से चार्जिंग होने वाला स्मार्टफोन, जानिए कब होंगा लॉन्च

लगाया सबसे तेज सतक

सोमवार को खेले गए इस मुकाबले में 54 गेंदों का सामना करते हुए 216. 67 के स्ट्राइक रेट के साथ 117 रन बनाए। इसी के साथ सबसे तेज शतक जड़ने वाले युवा बल्लेबाज भी बन गए हैं।

युवा खिलाड़ी की तुलना ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से की जा रही है

सोशल मीडिया पर फिलहाल अर्शिन कुलकर्णी छाए हुए हैं. युवा खिलाड़ी की तुलना कप्तान रोहित शर्मा और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से की जा रही है. ईगल नासिक की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में अश्विन की शानदार पारी के दम पर 204 रनों का लक्ष्य पुणेरी बप्पा को दिया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी पूरी की टीम निर्धारित खेलते हुए महज 202 रन बनाकर ही सिमट गई। मुकाबले में टीम को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा है। जबकि टीम मुकाबले में जीत कर सबसे ऊपर काबिल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group