Car Sales in 2023: इस SUV का मार्केट में है अलग ही भौकाल, इतनी डिमांड की लोगो की लाइने लग गयी भारत में 10 लाख रुपये के रेंज में सब-कॉम्पैक्ट SUV कारों की मांग तेजी से बढ़ी है. इस सेगमेंट में कई मॉडल्स मौजूद हैं, लेकिन टाटा की सस्ती एसयूवी ने एक बार फिर अन्य कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है. कंपनी की SUV के आगे मारुति ब्रेजा और TATA PUNCH ही नहीं, HUNDAYI CRETA भी पीछे रह गई. आइये जानते है इस गाड़ी के बारे में
TATA NEXON: ने भी मार्केट में मचाया गर्दा
आपको सायद ये बात पता नहीं होगी की MARUTI BREZZA पहले स्थान पर थी. इस बार NEXON ने बाजी पटलते हुए April 2023 में नंबर वन का पायदान हासिल कर लिया है. April महीने में, 15,002 Unites की बिक्री के साथ यह देश की सबसे अधिक बिकने वाली SUV बन गई है. एक साल पहले, यानी April 2022 में, इसकी 13,672 कारों की बिक्री हुई थी. यानी सालाना आधार पर नेक्सॉन ने 11 फ़ीसदी से ज्यादा उछाल हासिल की है

Hyundai Creta: भी नहीं है कम
आप को बता दे की Hyundai Creta भी दूसरे स्थान पर रही और उसकी बिक्री 12.13% बढ़कर 14,186 UNITES हो गई. एक साल पहले अप्रैल 2022 में इसकी 12,651 UNITES बिकी थी. साथ ही, अप्रैल 2023 में मारुति सुजुकी ब्रेज़ा तीसरे स्थान पर रही. इसकी बिक्री 0.61% बढ़कर 11,836 UNITES हो गई, जो अप्रैल 2022 में 11,764 UNITES थी.

TATA NEXON: जानिए इसकी बेहतरीन कीमत
TATA NEXON की कीमत की बात करे तो 7.80 लाख रुपये से 14.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. NEXON प्रमुख रूप से 8 ट्रिम में उपलब्ध है: XE, XM, XM (S), XM+ (S), XZ+, XZ+ (HS), XZ+ (L) और XZ+ (P). टाटा नेक्सन में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल और 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर डीजल इंजन उपलब्ध है, और यहां 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के विकल्प हैं