Sunday, November 26, 2023
HomeTrendingइस सिरफिरे शख्स ने चलती कार में रोड पर उड़ा दिए करोड़...

इस सिरफिरे शख्स ने चलती कार में रोड पर उड़ा दिए करोड़ रुपय वजह सुनकर पुलिस भी हो गयी हैरान

इस सिरफिरे शख्स ने चलती कार में रोड पर उड़ा दिए करोड़ रुपय वजह सुनकर पुलिस भी हो गयी हैरान आखिर क्यों उड़ाया इस शख्श ने इतना पैसा हर कोई देख कर हैरान हो गया और रोड पर लोगो ने नोट उठाने के लिए भीड़ कर ली सारी रोड जाम हुई पड़ी थी हर कोई अपनी जेबे भरने में व्यस्त हो गया था कई बार लोगों के यहां कार्यक्रम होते हैं या खुशी का पल होता है तो वे पैसे लुटा देते हैं. लेकिन सोचिए कोई शख्स हाईवे से जा रहा हो और वह अपनी कार की खिड़की से पैसे उड़ाने लगे तो यह आश्चर्यजनक बात होगी. एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने अपनी चाटली हुई कार की खिड़की से एक करोड़ रुपए उड़ा दिए. इतना ही नहीं जब सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने इतने जबरदस्त तरीके से अपना तर्क दिया कि पुलिस वाले भी सोच में पड़ गए किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने अपनी गाड़ी उसकी गाड़ी के पीछे लगा ली और उसे पकड़ लिया. इसके बाद उसनेजो  कारण बताए, वह पुलिस को समझ में नहीं आया है

यह भी पढ़े : – Rajpal Yadav की पत्नी राधा सादगी में भी लगती है बेहद खूबसूरत, सुदंरता में है माधुरी दीक्षित से भी लाख गुना सुन्दर

इस सिरफिरे शख्स ने चलती कार में रोड पर उड़ा दिए करोड़ रुपय वजह सुनकर पुलिस भी हो गयी हैरान

इस सिरफिरे शख्स ने चलती कार में रोड पर दो लाख डॉलर उड़ा दिए

ये घटना इंडिया की नहीं है बलकि यह घटना अमेरिका के ओरेगन शहर की है. सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस शख्स का नाम कॉलिन डेविस मैक्कार्थी है और उसने ही यह कारनामा किया है. बताया गया कि इस शख्स ने अपनी चलती हुई कार से करीब दो लाख डॉलर उड़ा दिए. इस हिसाब से अगर यह राशि भारतीय पैसों में गिनी जाए तो 1 करोड़ 63 लाख रुपए से अधिक हो जाएंगे. उसने ये सारे पैसे हाइवे पर उड़ा दिए. 

यह भी पढ़े : – Ola को अपनी नानी याद दिलाने मार्केट में आ गया Ola का बाप, 120KM तक की रेंज और जबरदस्त फीचर्स देख Hero, Ola और TVS को भी आया चक्कर

रोड पर नोट उठाने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई
रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि जैसे ही उसने कुछ पैसे एक एक करने नोट उड़ाए और उसने कुछ नोटों के बंडल भी उड़ाए हैं. जैसे ही उसने नोट उड़ाने शुरू किए उसके आगे पीछे चल रहे लोगों में इसे लूटने के लिए होड़ लग गई. उसके पीछे चल रहे तमाम लोग अपनी गाड़ी रोक कर नोट लूटने लगे. इतना ही नहीं जो लोग आगे भी चल रहे थे, जब उनको पता चला कि सड़क पर नोट उड़ गए हैं तो वह भी नोट लूटने के लिए वहां पहुंच गए. इसी बीच किसी ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी. पुलिस की एक टीम तत्काल उस शख्स की गाड़ी के पीछे पहुंच गई और उसे रोक लिया गया. इसके बाद शख्स को रोककर पास के ही पुलिस स्टेशन ले जाया गया उसने आराम से अपनी बात बताई. उसने कहा कि उसके पास बहुत पैसा है और वह दूसरों को गिफ्ट में कुछ देना चाहता था. इसीलिए व्यस्त सड़क पर कैश उड़ाया ताकि लोग अपने हिसाब से लूट सकें. इसके कुछ समय बाद पुलिस ने उस शख्स को छोड़ दिया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group