Rice Paddy Transplanter Machine: इस मशीन से कुछ ही मिनटों में होगी धान की रोपाई, सरकार दे रही किसानो को 50 प्रतिशत तक सब्सिडी भारत में खरीफ फसलों की खेती का काम तेजी से चल रहा है. ऐसे में कई किसान अपने खेत में धान की रोपाई का काम भी तेजी से निपटा रहे हैं. बड़ी जमीन वाले किसानों को धान की रोपाई के लिये बड़ी संख्या में मजदूरों की जरूरत पड़ती, जिसमें काफी समय और श्रम का खर्च होता है. इस मामले में संज्ञान लेते हुये मध्य प्रदेश सरकार ने धान की रोपाई के लिये किसानों को राइस पैडी ट्रांसप्लाटर मशीन की खरीद पर 50% सब्सिडी दे रही है, जिससे कम लागत में धान का बेहतर उत्पादन ले सकें. इसके लिये मध्य प्रदेश सरकार ने धान के किसानों से ऑनलाइन आवदेन भी मांगे हैं.

Rice Paddy Transplanter Machine: कैसे काम करती है मशीन
जाने कैसे करती है यह काम इस मशीन में एक ट्रे लगी होती है जिसमें धान का बिचड़ा डाल दिया जाता है. मशीन जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, उसके पिछले हिस्से में बने खांचे से बिचड़े खेत में गिराए जाते हैं और उससे रोपाई होती रहती है. इस मशीन की मदद से श्रमिकों की लागत बचाई जा सकती है. खेत मजदूरों से रोपाई का काम होता है जो काफी धीमा होता है. अब मजदूरों की घटती संख्या को देखते हुए मशीन की मदद लेना आवश्यक होता जा रहा है. यह एक सिंगल पहिया वाली मशीन है जो 2410 mm लंबी, 2130 mm चौड़ी, 1300 mm ऊंची होती है. मशीन में 4 hp का एयर कूल्ड डीजल इंजन लगा होता है

Rice Paddy Transplanter Machine: एक साथ करती है 6 से 8 कतार
यह मशीन 6 या 8 कतार में एक साथ रोपाई करती है. एक से दूसरी कतार के बीच 238 mm का फासला होता है. यह मशीन डेढ़ से 2 km प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है. सड़क पर इसकी गति तेजी होती है और यह 8 किमी प्रति घंटे से ज्यादा है. प्रति घंटे यह मशीन 0.13-0.20 हेक्टयेर की रोपाई करती है. इसका वजन 320 किलोग्राम होता है.

इसी तरह पेट्रोल इंजन वाली भी मशीन होती है जिसे राइस ट्रांसप्लांटर कहते हैं. राइस ट्रांसप्लांटर में मूवर, ट्रांसमिशन, इंजन, फ्लोट, व्हील, सीडिंग ट्रे, सीडलिंग ट्रे शिफ्टर, पिकअप फोर्क और पिकअप फोर्क क्लीनर होता है. यह मशीन खेत में बराबर रोपाई करती है और इससे बिचड़े नष्ट नहीं होते. बिचड़े को कितनी गहराई तक रोपना है, इसे अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं.
यह भी पढ़े- इस जुगाड़ से किसान ने कुछ ही मिनटों में कर दी गेंहू की कटाई, लोग भी देख हुए हैरान, देखे वायरल वीडियो
Rice Paddy Transplanter Machine: सरकारी सब्सिडी
राइस पैडी ट्रांसप्लाटंर मशीन की खरीद पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिये मध्य प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. किसान भाई चाहें तो सीएससी सेंटर या खुद से ही ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं.
- आवेदन में किसानों को आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक खाते की डिटेल, 5 हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट और खेत का खसरा-खतौनी की कॉपी अपलोड करनी होगी.
- किसान को डिमांड ड्राफ्ट अपने जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम पर बनवाना होगा, जिसकी स्कैन कॉपी आवेदन के साथ अटैच करनी होगी.
- मध्य प्रदेश सरकार ने राइस पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन की खरीद के लिये आर्थिक अनुदान के आबंटन का अनुपात अलग-अलग रखा है.
- इसमें सामान्य वर्ग के किसानों को किसानों को 40 फीसदी अनुदान और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति सहित महिला किसानों को 50 फीसदी आर्थिक अनुदान की सुविधा मिलेगी

Rice Paddy Transplanter Machine: क्या है इसकी कीमत
Rice Paddy Transplanter Machine इसी योजना में एक है राइस ट्रांसप्लांटर की खरीद के लिए दी जाने वाली आर्थिक मदद. 4-8 या 8-16 कतार में रोपाई करने वाली मशीन की खरीद पर सरकार 2 लाख रुपये तक की सब्सिडी दे रही है. एक पहिये वाली ट्रांसप्लांटर मशीन की कीमत 3-4 लाख रुपये पड़ती है. इसे आसानी से ऑनलाइन मंगा सकते हैं. 4 पहिये और 8 कतार में रोपाई वाली मशीन भी आती है जो तेजी से और कम समय में ज्यादा रकबे में रोपाई करती है. इसका दाम ज्यादा है और यह 17 लाख के आसपास है.