Bollywood Actore Emraan Hashmi: इस ग्लैमरस हसीना को नहीं पसंद आया था सीरियल किसर इमरान हाशमी का Kiss, बोली इससे अच्छा तो……. अगर आज हम अगर बॉलीवुड में सीरियल किसर का जिक्र करते है तो पहला नाम मशहूर अभिनेता इमरान हाशमी का ही आता है क्योकि उन्होंने कई फिल्मो में बेहतरीन किसिंग सीन किये है. आपको बता दे की सीरियल किसर के नाम से मशहूर अभिनेता इमरान हाशमी को उनकी यह पहचान 2004 में रिलीज हुई फिल्म मर्डर से मिली थी. तब से ही वह सीरयल किसर के नाम से जाने जाते है।
इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत के बीच छिड़ी थी कोल्डवार

आपको बता दे की मर्डर फिल्म में इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत के कई बोल्ड सींस थे जिसके वजह से यह फिल्म दर्शको को काफी पसंद आयी थी. हालांकि इस फिल्म के सुपरहिट होने के बावजूद दोनों सितारों के बीच कोल्ड वॉर जैसी स्थिति बन गई थी. जिसका कारन था की यह दोनों एक दूसरे को बिलकुल भी पसंद नहीं करते थे।
इस ग्लैमरस हसीना को नहीं पसंद आया था सीरियल किसर इमरान हाशमी का Kiss, बोली इससे अच्छा तो…….
मल्लिका ने भी इमरान का मजाक उड़ाते हुए कहा

आपको बता दे की इन दोनों सितारों की फिल्म सुपरहिट होने के बाद इन्होने टीवी के सबसे चर्चित और विवादित शो ‘कॉफी विद करण’ पर इमरान ने कहा था कि उनका ऑनस्क्रीन सबसे खराब किस का अनुभव मल्लिका के साथ रहा है. उन्होंने यह भी कहा था कि murder2 में जैकलीन फर्नांडिस उनसे कहीं बेहतर किसर का रोल अदा किया है. इसके बाद मल्लिका ने भी पलटवार करते हुए इमरान का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि उन्होंने फिल्म ‘हिस्स’ में जिस सांप को किस किया था, वह इमरान हाशमी से कहीं बेहतर किसर था. जिससे इनके बीच में कोल्ड वार शुरू हो गयी थी।
इमरान ने कहा- मल्लिका शेरावत के साथ काम करने में मजा नहीं आया
आपको बता दे की फिल्म आवारापन के प्रमोशंस के दौरान भी इमरान ने कहा था कि मुझे सभी एक्ट्रेसेस के साथ काम करने में काफी मजा आया है ,सिवाय एक के जिसका नाम है मल्लिका शेरावत. उन्होंने कहा कि वह बहुत ज्यादा बोलती है इस कारन उन्हें पसंद नहीं करता हूं.
मल्लिका शेरावत ने भी एक इंटरव्यू में इमरान को लेकर कहा की

आपको बता दे की मल्लिका शेरावत ने इसके बाद मंदिरा बेदी के साथ इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म मर्डर के दौरान इमरान के साथ हुई फाइट काफी बच्चों जैसी थी और हमारे बीच फिल्म की शूटिंग के बाद गलतफहमी हुई थी. यही वजह है की मैं उनको पसंद नहीं करती।
फिल्म मर्डर के बाद से अब तक इमरान और मल्लिका के बीच अनबन
मलिका शेरावत ने इस बात को लेकर दुख जाहिर किया था कि वे अब टच में नहीं है. मल्लिका ने कहा था कि मर्डर के बाद हमने बातचीत बंद कर दी थी. इस फिल्म के प्रमोशंस के दौरान हमारे बीच गलतफहमी हुई थी. हालांकि इमरान एक बेहतरीन को-स्टार है और काफी फ्रेंडली भी है. फिल्म मर्डर के बाद से अब तक इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत के बीच कुछ भी ठीक नहीं हुआ है. आज भी वे एक दूसरे से उतना घुले मिले नहीं है।