Sunday, October 1, 2023
Homeनॉलेजइस दवाई से झट से उतर जाता है शराब का सारा नशा...

इस दवाई से झट से उतर जाता है शराब का सारा नशा जाने इसका यूज

इस दवाई से झट से उतर जाता है शराब का सारा नशा जाने क्या है इसमें खास भारत में शराब पीने वालों की संख्या लाखों मे है. इस वजह से यहां लोग हैंगओवर का भी शिकार होते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी होम्योपैथी की दवाई के बारे में बताएंगे जिसकी सिर्फ 6 बूंद लेने के बाद आपका हैंगओवर तुरंत खत्म हो जाएगा. इसके साथ ही ये दवाई आप उस वक्त भी ले सकते हैं अगर आपने शराब हद से ज्यादा पी लिया है. सबसे बड़ी बात की इस दवाई का जिक्र संजय दत्त ने कपिन शर्मा के शो में भी किया था.

यह भी पढ़े- सेक्सी ब्लाउस में सोफिया अंसारी ने फिर बढ़ाया इंटरनेट का पारा, इसे देख नहीं हट रही लोगो की नजरे, देखे वायरल फोटो

6 बूंदें लेने पर सुबह तक सब हो जाता है ठीक

एक बार KAPIL SHRMA के शो में जब संजय दत्त गेस्ट बन कर आए थे, तो कपिल शर्मा ने उनसे पूछा कि क्या अजय देवगन उनके फैमिली डॉक्टर हैं. इस पर जवाब देते हुए संजय दत्त ने कहा था कि हां, अजय देवगव उनके अच्छे दोस्त होने के साथ साथ उनके फैमिली डॉक्टर भी हैं. संजय दत्त का कहना था कि वह अजय देवगन को डॉ. अजय कहते हैं क्योंकि उन्हें दवाईयों का अच्छा नॉलेज है. मजाक मजाक में संजय दत्त ने कहा कि जब वह कभी शराब थोड़ी ज्यादा पी लेते हैं तो अजय देवगन के पास एक होम्योपैथी दवाई है जिसकी 6 बूंदें लेने पर सुबह तक सब सही हो जाता है. 

आखिर कौन सी है वो दवाई

आपको बता दे की Facbook पर रोहन फोगाट नाम से एक ID है जो अपने आप को डॉक्टर बताते हैं, उन्होंने एक वीडियो में इस दवाई का राज खोलते हुए बताया कि इसका नाम NUX VOMICA 200C है. ये दवाई SBLकंपनी बनाती है और आप इसका इस्तेमाल किसी भी तरह के नशे के हैंगओवर को उतारने के लिए कर सकते हैं. इस बोतल पर सफेद और नीले रंग का स्टीकर लगा होता है और ये एक टिंचर है जिसे आप पानी के साथ ले सकते हैं. हालांकि, इस दवाई को लेने से पहले आपको अपने डॉक्टर से जरूर संपर्क कर लेना चाहिए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group