Sunday, November 26, 2023
HomeTechnologyइस आसान तरीके से मोबाईल के स्टोरेज को फटाफट करे खाली, जाने...

इस आसान तरीके से मोबाईल के स्टोरेज को फटाफट करे खाली, जाने टिप्स

Mobile Storage Clean Up Tips: इस आसान तरीके से मोबाईल के स्टोरेज को फटाफट खाली करे ये बात आप भी जानते है की Smartphone हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है.आज के जमाने में फोन में 128GB का स्टोरेज मिलने लगा है. लेकिन ज्यादा फोटो, वीडियो और फाइल्स जुड़ने से फोन का स्टोरेज जल्दी भर जाता है. फिर समझ नहीं आता किस चीज को हटाया जाए और स्टोरेज मिल सके. स्टोरेज भरने से फोन भी परेशान करने लगता है. अगर आप भी इसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो हम आपको एक ट्रिक बताते है

यह भी पढ़े- इंसानी दिमाग में कंप्यूटर चिप लगायेगे एलन मस्‍क, मिल गयी USFDA की मंजूरी, क्या होंगे इसके फायदे जाने

हमारे फोन के Storage का सबसे ज्यादा उपयोग फोटो और वीडियो के लिए होता है, जिसके कारण परेशानी से बचने के लिए आपको अलग तरीके अपनाने की जरूरत होती है. एक अच्छा विकल्प है कि आप अपने फोन में फोटो और वीडियो को सीधे सेव न करें, बल्कि आप इन्हें क्लाउड Storage में सेव करें. गूगल अकाउंट के साथ, आपको 15 GB का मुफ्त Storage प्राप्त होता है, जहां आप अपनी फोटो और वीडियो को आसानी से सुरक्षित रख सकते हैं.

क्या होता है स्टोरेज भरने का कारण

ये बात आप अच्छी तरह जानते है की वॉट्सएप के माध्यम से Video और फोटो Photo shear की जा सकती हैं, लेकिन यह फोन के Storage को भरने का कारण बन सकती हैं. जब आप किसी Photo या Video को वॉट्सएप के माध्यम से प्राप्त करते हैं, वे आपकी गैलरी में अपने आप ही सेव हो जाते हैं. इससे स्टोरेज धीरे-धीरे भर जाता है. आप इस समस्या से बचने के लिए वॉट्सएप की सेटिंग्स में जाकर ‘मीडिया विजेबिलिटी’ ऑप्शन को बंद कर सकते हैं. इससे वॉट्सएप फोटो और वीडियो को आपके फोन में save नहीं करेगा.

यह भी पढ़े- 10 साल की वारंटी और 70 के माइलेज के साथ, आ गयी HONDA की 100cc बाइक, Splendor का करेगी सफाया

Cache डाटा को हटाएं

जब आप अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल की गई ऐप्स का उपयोग करते हैं, तो वे अपने Cache डेटा को जमा करते हैं. यह डेटा स्थानीय स्टोरेज मेमोरी में सेव होता है और समय-समय पर बढ़ता जाता है. इस डेटा को हटाने के लिए आप अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर ऐप्लिकेशन्स (Applications) या एप्स (Apps) के सेक्शन में जा सकते हैं.

जो काम की Apps न हो उसे हटा दे

आप को भी पता है की हमारे फ़ोन में Smartphone में कई ऐसे Apps होते हैं जिनका उपयोग नहीं किया जाता, लेकिन वे आपके फोन के स्टोरेज को ज्यादा खा रहे होते हैं. इससे Storage को कम करने के लिए, आपको तुरंत इन Apps को अनइंस्टॉल कर देना चाहिए. यदि आपको बाद में फिर से इन ऐप्स की आवश्यकता पड़ती है, तो आप उन्हें बाद में फिर से इंस्टॉल कर सकते हैं.

स्मार्टफोन की बड़ी फाइलें डीलीट करे

Smartphone में फिल्में डाउनलोड करके देखना बहुत सामान्य है, लेकिन ये बड़ी फाइलें आपके स्टोरेज को भी कम कर सकती हैं. अगर आप फोन के space को खाली रखना चाहते हैं, तो आपको बड़ी फाइलें डिलीट करनी चाहिए. यह आपको इस तरह की फाइलें हटाकर फोन के Storage में स्थान बनाए रखने में मदद करेगा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group