Sunday, June 4, 2023
HomeiplIPL VIDEO : विराट कोहली की शतकीय पारी, जड़ा 103 मी. लम्बा...

IPL VIDEO : विराट कोहली की शतकीय पारी, जड़ा 103 मी. लम्बा छक्का देखिये वीडियो

IPL VIDEO : विराट कोहली की शतकीय पारी, जड़ा 103 मी. लम्बा छक्का देखिये वीडियो

SRH vs RCB, 65th Match: विराट कोहली (Virat Kohli) का यह छक्का बताता है कि उनका कॉन्फिडेंस अब पूरी तरह से लौट चुका है.

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में बुधवार को आरसीबी (RCB) की जीत के बाद हर तरफ विराट कोहली (Virat Kohli) के ही चर्चे हैं. जिसने भी विराट की बैटिंग देखी, उसके मुंह से यही निकला-अरे यह तो पुराने कोहली हैं! वही कॉन्फिडेंस, वही जोश, वही फुटवर्क और वही प्रचंड छक्के! इस शतक के सात ही विराट ने आईपीएल में अपने चार साल के शतक के सूखे को खत्म कर दिया. यह कोहली के 63 गेंदों पर 12 चौकों और 4 छक्कों से 100 रन का ही असर था कि आरसीबी ने धमाकेदार अंदाज में जीत के लिए 187 का लक्ष्य हासिल कर लिया.

पारी में कोहली ने एक से बढ़कर एक शॉट जड़े, लेकिन लक्ष्य का पीछा करने के दौरान पारी के आठवें ओवर में विराट ने ऐसा छ्क्का डीप-मिडविकेट के ऊपर से जड़ा कि नॉन स्ट्राइकर छोर पर कप्तान फाफ डु प्लेसी का मुंह खुला का खुला रह गया. 

पारी का आठवां ओवर भारतीय पेसर नितीश रेड्डी ने फेंका था. यह खासी छोटी गेंद थी और खुद को गेंद को अंदर लाने के लिए कोहली को पैर नहीं चलाने पड़े. टप्पा खाने के बाद यह शॉट के लिए आदर्श ऊंचायी पर आयी. और विराट ने इसे मिडविकेट के ऊपर से ऐसा टांगा कि नॉन-स्ट्राइक छोर पर खड़े फाफ डु प्लेसी एकदम विस्मित रह गए. यह एक सौ तीन मीटर लंबा छक्का रहा और फाफ कोहली की तरफ देखते हुए प्रशंसा में उनके नजदीक तक गए.

यह भी पढ़िए :- funny wadding video : दुल्हन को स्टेज पर अचानक हुआ कुछ ऐसा जिसे देख कर हर कोई रह गया हैरान देखिये वायरल वीडियो

कुल मिलाकर विराट और फाफ ने मिलकर मैच को मजबूत आधार से पूरी तरह से एकतरफा बना दिया. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 172 रन की साझेदारी की. लेकिन छाए रहे विराट कोहली, जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.  यह कोहली की एक ऐसी पारी रही, जिसे उनके सर्वश्रेष्ठ टी20 शतकों में से एक कहा जा सकता है. और इस पारी पर दुनिया के दिग्गजों की तरफ से प्रतिक्रिया आ रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group