IPL Match Today 2023:RCB के लिए बन सकती है सबसे बड़ी परेशानीया, टूट सकता है प्लेऑफ में जाने का सपना आज का मुकाबला RCB और GT के बिच खेला जायेगा यह इस IPL सीजन में लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला होगा. इसके बाद 23 मई से प्लेऑफ के मुकाबले खेले जायेंगे. अभी तक प्लेऑफ के लिए 3 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है. चौथी टीम कौन सी होगी, आज के मैच के बाद ही तय हो पायेगा. RCB और GT के बीच मैच में बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही है. ऐसे में आरसीबी टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लग सकता है

आज के मौसम का हाल क्या रहेगा जाने
ये बन सकती है RCB और GT के लिए सबसे बड़ी परेशानी क्यू की आज मुकाबले के दौरान मौसम को लेकर बात की जाए तो एक्यू WEATHER के अनुसार 60 से 70% तक बारिश होने की संभावना है. दोपहर 1 बजे के बाद बैंगलोर के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मैच के दौरान लगभग 70 फीसदी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है ऐसे में RCB के लिए मुश्किले पैदा हो सकती है
यह भी पढ़े- तितली बनु उड़ते फीरु वाली ड्रेस में नजर आयी उर्फी जावेद, लोगो ने खूब लिए मजे देखे Viral video

क्या आज का मैच रद्द होगा पढ़िए खबर
जानिए क्या होगा आज के मैच का समीकरण इस मुकाबले को यदि बारिश की वजह से रद्द किया जाता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिल जाएगा. ऐसी स्थिति में RCB के 15 अंक हो जायेंगे. लेकिन यदि MI अपने आखिरी लीग मुकाबले में SRH को मात दे देती है तो वह 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में प्रवेश कर जाएगी. हालांकि यदि SRH की टीम MI को मात देती है तो RCB MATCH रद्द होने के बावजूद 15 अंकों के साथ PLAYOFF में अपनी जगह को पक्का कर लेगी.

RCB अभी पॉइंट्स टेबल में 4 नंबर पर बनी है
अपने भी देखा होगा RCB अभी पॉइंट्स टेबल में 14 अंकों के साथ 4 नंबर पर बनी है. RCB का नेट रनरेट MI के मुकाबले काफी अच्छा है. अभी तक प्लेऑफ के लिए GT , CSK और LSG की टीम क्वालीफाई कर चुकी है ऐसे में देखा ये जाना है की अगली टीम कौनसी होगी