IPL FLOP PLAYER 2023: IPL के इन 4 प्लेयर ने बैंच पर बैठे बैठे पचा लिए 56 करोड़, लगा दिया टीमों को चुना भारतीय लोग हों या भारतीय क्रिकेट, हम हमेशा विदेशी लोगों पर ज्यादा विश्वास जताते हैं. इस वजह से इस बार के मिनी ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लगाया गया, लेकिन उनका प्रदर्शन एकदम ख़राब रहा. ऐसा लगा कि वह अपने प्राइस मनी को देखकर क्रिकेट खेल रहे हैं, जिससे उन पर लगातार दबाव दिख रहा था इसमें कुछ भारतीय नाम भी दर्ज हैं, आइए एक-एक करके आपको इस सीजन चार सबसे महंगे खिलाड़ियों की कहानी बताते हैं, जो महाफिसड्डी साबित हुए.
यह भी पढ़े- गुजरात टाइटंस के पास Final में खेलने का और एक मौका, हार्दिक पांड्या ने की धोनी की जमकर तारीफ
1. हैरी ब्रूक सनराइजर्स हैदराबाद

इंग्लैंड के सेंचुरी मशीन कहे जाने वाले हैरी ब्रूक ने आईपीएल में पहला शतक जड़ा तो कोहराम मच गया, पहले इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक का नाम लगातार अखबारों की हेडलाइन बन रहा था और हैरी प्रदर्शन भी शानदार कर रहे थे. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने हैरी ब्रूक को 13.25 करोड़ की राशि में खरीद लिया. हालांकि ब्रूक ने जरूर केकेआर के खिलाफ एक शतक जड़ा था, लेकिन इसके अलावा वह लगातार मौके पर फ्लाॅफ साबित हुए.सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 11 मैचों में हैरी ब्रूक ने 21.11 की औसत और 123.37 के स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 190 रन बनाए. अब देखना दिलचस्प होगा कि हैदराबाद की टीम मैनेजमेंट उन्हें रिलीज करती है या फिर रिटेन.
यह भी पढ़े- फिर सड़को पे गरज रही है TVS की Ronin, बुलेट का तगड़ा अल्टरनेटिव, जाने इसमें क्या है खास
2. पंजाब किंग्स के आल राउंडर सैम करन

हम बात कर रहे पंजाब के टीम के प्लेयर आलराउंडर सेम करण की हरफ़नमौला खिलाड़ी सैम करन ने इंग्लैंड को टी-20 का फाइनल जिताया था. उन्होंने टी-20 फाइनल में 4 ओवर फेंके, जिसमे उन्होंने सिर्फ 12 रन दिए और 3 विकेट लिया उनको फाइनल में मैन ऑफ द मैच चुना गया.पंजाब ने 18.50 करोड़ की राशि में खरीदा था, लेकिन जब प्रदर्शन की बात आई तो सैम करन ने कोई खास प्रदर्शन नही किया.सैम करन IPL 2023 में सभी 14 मैच खेले, जिसमें उन्होने 27.60 की औसत और 135.96 की स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए और साथ ही 10 विकेट लेने में भी सफल रहे.
3. चेन्नई सुपर किंग्स को बेन स्टोक्स का 1 रन 1.1 करोड़ से भी ज्यादा का पड़ा

इंग्लैंड के ही प्लेयर बेन स्टोक्स जैसे सैम करन टी-20 विश्व कप के हीरो रहे थे तो वही बेन स्टोक्स भी विश्व कप के हीरो थे. उन्होंने पाकिस्तान के जबरदस्त गेंदबाज यूनिट के सामने फाइनल में अर्द्धशतक जमाया, जिससे इंग्लैंड चैंपियन बन पाया. ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रूपये में खरीदा, लेकिन चोट और ख़राब प्रदर्शन के चलते बेन स्टोक्स आईपीएल के सिर्फ दो ही मैचों में खेल सके. दो मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 15 रन निकले. ऐसे में टीम को उनका 1 रन 1.1 करोड़ से भी ज्यादा का पड़ा.
4. मयंक अग्रवाल पंजाब किंग्स

मयंक अग्रवाल की बात कर रहे हैं जो इस सीजन टीम पर बोझ बने नजर आए. एक दौर ऐसा भी था जब यह खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में जान बना हुआ था मयंक अग्रवाल को घरेलू सीजन कमाल का गया था, जिसके वजह से उनको आईपीएल में बड़ी राशि मिली. मयंक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 8.25 करोड़ में खरीदा. प्रदर्शन अग्रवाल साहब का भी साधारण रहा. मयंक अग्रवाल ने 10 मैचों में 27.00 की औसत और 128.57 की स्ट्राइक रेट से 270 रन बनाए. हालांकि अंतिम लीग मैच में उन्होंने अर्द्धशतकीय पारी जरूर खेली थी, लेकिन उसके अलावा वो पुरे सीजन फ्लॉप ही रहे.